/sky247-hindi/media/post_banners/5CEXprvnPQm0yhTZhhiv.png)
Hilton Cartwright grabs a one-handed stunner in Marsh Cup 2022 finale. (Photo Source: Twitter)
ऑस्ट्रेलिया के घरेलू टूर्नामेंट मार्श कप का फाइनल मैच शुक्रवार को खेला गया, जिसमें वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने न्यू साउथ वेल्स को 18 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया। हालांकि यह मैच एक समय न्यू साउथ वेल्स की गिरफ्त में जाता हुआ दिख रहा था, लेकिन वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अंतिम ओवरों में शानदार वापसी की।
न्यू साउथ वेल्स को आखिरी के 6 ओवरों में 22 रनों की जरूरत थी, जबकि तीन विकेट उसके हाथ में थे। मोइसेस हेनरिक्स 43 और बेन द्वारशुईस 28 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। 45वें ओवर में हेनरिक्स ने डीऑर्की शॉर्ट की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया, लेकिन गेंद बाउंड्री को पार नहीं कर पाई।
लॉन्ग ऑन पर खड़े हिल्टन कार्टराइट ने डाइव लगाते हुए जबरदस्त कैच पकड़ा, जिसने पूरा मैच ही पलट दिया। इसके बाद न्यू साउथ वेल्स के दोनों विकेट भी गिए और पूरी टीम ऑलआउट हो गई। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस आश्चर्यजनक कैच के वीडियो क्लिप को शेयर किया गया और कहा गया कैच ऑफ द समर?
यहां देखिए वीडियो-
Catch of the summer?!
— cricket.com.au (@cricketcomau) March 11, 2022
Hilton goes horizontal! #MarshCuppic.twitter.com/uLQcYsXPnn
फाइनल में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने न्यू साउथ वेल्स को हराया
मार्श कप 2022 के फाइनल मुकाबले में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने न्यू साउथ वेल्स को 18 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने बोर्ड पर 9 विकेट के नुकसान पर 225 रन का स्कोर खड़ा किया। झए रिचर्डसन ने वेस्टर्न की ओर से 64 गेंदों में 44 रन की शानदार पारी खेली। न्यू साउथ वेल्स की ओर से डेनियल सैम्स और एडम जम्पा ने तीन-तीन विकेट लिए।
जवाब में न्यू साउथ वेल्स के विकेट नियमित अंतराल पर गिरे और टीम 207 रन बनाकर आउट हो गई। मोइसेस हेनरिक्स और डेनियल सैम्स ने क्रमश: 43 और 42 रन बनाए। एंड्र्यू टॉय ने गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए चार विकेट चटकाए। वहीं एरोन हार्डी ने भी तीन विकेट लिए। एंड्र्यू टॉय को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इसके अलावा मैट रैनशॉ ने टूर्नामेंट में 377 रन बनाए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया।