भारतीय क्रिकेट बोर्ड का ऐतिहासिक फैसला, अब महिला-पुरुष क्रिकटरों को मिलेगी समान मैच फीस

Historic decision of the Indian Cricket Board, now women and men cricketers will be paid same match fees

author-image
Justin Joseph
New Update
भारतीय क्रिकेट बोर्ड का ऐतिहासिक फैसला, अब महिला-पुरुष क्रिकटरों को मिलेगी समान मैच फीस

भारतीय क्रिकेट बोर्ड गुरुवार 27 अक्टूबर को जेंडर समानता की मिसाल पेश करने के लिए ऐतिहासिक फैसला किया है। बोर्ड ने बड़ा ऐलान करते हुए पुरुष और महिला क्रिकेटर्स को समान फीस देने की घोषणा की है। इसकी जानकारी भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने दी है। इस प्रकार अब पुरुष और महिला क्रिकेटरों को एक समान वेतन मिलेगा।

सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी

Advertisment

सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया के जरिए इस बड़े फैसले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब से पुरुष क्रिकेटर्स के समान ही महिला क्रिकटर्स को भी मैच फीस मिलेगी।

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'महिला क्रिकेटरों को उनके पुरुष क्रिकटरों के समान मैच फीस का भुगतान किया जाएगा। टेस्ट (INR 15 लाख), वनडे (INR 6 लाख), T20I (INR 3 लाख)। वेतन समानता हमारी महिला क्रिकेटरों के लिए मेरी प्रतिबद्धता थी और मैं एपेक्स काउंसिल को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। जय हिन्द।'

काफी समय से हो रही थी मांग

Advertisment

बता दें कि इसकी मांग काफी समय से की जा रही थी। भारत की पूर्व महिला कप्तान मिताली राज ने दुनिया में महिला क्रिकटर्स को समान रूप से प्रोत्साहन दिए जाने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि, 'अब जरूरी हो गया है कि महिला प्रतिभाओं को खेल की दुनिया में भी समान जेंडर बजट पर बात की जाए, क्योंकि धन और संसाधन के अभाव में महिला खिलाड़ियों के साथ भेदभाव होता आ रहा है।'

इससे पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट ने जेंडर समानता की ओर कदम बड़ा कदम उठाते हुए पुरुष और महिला क्रिकेटरों को समान रूप से भुगतान करने की घोषणा की थी। इसके बाद क्रिकेट जगत में न्यूजीलैंड क्रिकेट के इस फैसले की काफी सराहना भी की गई।

न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन ने इसका समर्थन भी किया था और कहा कि मौजूदा खिलाड़ियों के लिए यह वास्तव में महत्वपूर्ण है। हमें सभी स्तरों पर पुरष और महिलाओं दोनों का समर्थन करना है। ये फैसला इस दिशा में एक अच्छा निर्णय होगा।

Cricket News India General News Rohit Sharma Smriti Mandhana