भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका के विंडसर पार्क में 12 जुलाई से खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में शतक जड़ने के साथ इतिहास रच दिया है। रोहित शर्मा ने सलामी बल्लेबाज और वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम में डेब्यू करने वाले यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 229 रनों की विशाल साझेदारी की। इसके साथ ही रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना 10वां टेस्ट शतक लगाया। इस शतकीय पारी के साथ ही हिटमैन ने स्टीव स्मिथ के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
इंटरनेशनल शतकों के मामले में हिटमैन ने की स्टीव स्मिथ की बराबरी
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे मुकाबले में कैरेबियन कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कैरेबियन बल्लेबाजों को 150 रनों के स्कोर पर रोक दिया। भारत के लिए आर अश्विन ने सबसे ज्यादा पांच विकेट और रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट चटकाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए ही रिकॉर्ड तोड़ साझेदारी करते हुए मुकाबले में भारत का पलड़ा भारी कर दिया।
दूसरे दिन बिना किसी विकेट के 80 रनों से आगे खेलते हुए टीम इंडिया ने 229 रनों पर रोहित शर्मा के रूप में पहला विकेट गंवाया। आउट होने से पहले रोहित शर्मा ने 221 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 103 रनों की पारी खेली। करीब पांच महीने बाद रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाया है। इससे पहले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के नागपुर में खेले गए मुकाबले में रोहित ने शतकीय पारी खेली थी। अपना करियर का 10वां टेस्ट लगाने के साथ रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 44 शतक पूरे कर लिए हैं।
इसके साथ ही हिटमैन रोहित शर्मा ने स्टार आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के 44 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। रोहित शर्मा अब एक्टिव प्लेयरों में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में भी पांचवें नंबर पर आ गए है। इसके साथ ही खराब फॉर्म से वापसी करते हुए रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में 3500 रन भी पूरे कर लिए है।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले सक्रिय बल्लेबाजों की सूची:
1. विराट कोहली (भारत) - 75 शतक
2. जो रूट (इंग्लैंड) - 46 शतक
3. डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया) - 45 शतक
4. स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) - 44 शतक
5. रोहित शर्मा (भारत) - 44 शतक
Well played, Rohit Sharma!
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 13, 2023
103 in 221 balls 10 fours and 2 sixes. A royal batting performance by Rohit here. The captain stepped up and scored runs, a fantastic partnership of 229 ends. pic.twitter.com/XzK4mIFFQi