Advertisment

होबार्ट हरिकेन्स ने डकवर्थ लुइस नियम से सिडनी सिक्सर्स को 44 रन से हराया

बिग बैश लीग के 8वें मैच में होबार्ट हरिकेन्स ने डकवर्थ लुईस नियम ने सिडनी सिक्सर्स को 44 रनों से हरा दिया।

author-image
Justin Joseph
New Update
Matthew Wade and D’Arcy Short. (Photo Source: Getty Images)

Matthew Wade and D’Arcy Short. (Photo Source: Getty Images)

बिग बैश लीग के 8वें मैच में होबार्ट हरिकेन्स ने डकवर्थ लुईस नियम ने सिडनी सिक्सर्स को 44 रनों से हरा दिया। टू्र्नामेंट में होबार्ट हरिकेन्स की यह पहली जीत है। होबार्ट के लिए मैथ्यू वेड ने 93 रनों की धमाकेदार पारी खेली। वहीं डी आर्की शॉट ने नाबाद 73 रन बनाये। इससे पहले हरिकेन्स ने 20 ओवर में 213 रन बनाये। जवाब में खेलने उतरी सिडनी सिक्सर्स की पारी में बारिश ने बाधा डाला और फिर डकवर्थ लुईस नियम से उन्हें 18 ओवर में 196 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन टीम 18 ओवर में 151 रन ही बना सकी।

Advertisment

वेड और शॉर्ट ने दिलाई शानदार शुरुआत

बिग बैश लीग 2021-22 के 8वें मैच में सिडनी सिक्सर्स का सामना होबार्ट हरिकेन्स से हुआ। जहां टॉस जीतकर होबार्ट हरिकेन्स ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। होबार्ट की ओर से पारी की शुरुआत करने मैथ्यू वेड और डी आर्की शॉर्ट उतरे। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने तेजी से रन बटोरते हुए टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने मिलकर पहले 4 ओवरों में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया।

मैथ्यू वेड आज पूरे रंग में नजर आये और उन्होंने सिक्सर्स के हर गेंदबाज की धुनाई की। इस बीच उन्होंने 19 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। दूसरी छोर से डी आर्की शाॉर्ट का उन्हें भरपूर साथ मिला। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 11वें ओवर में 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया। हालांकि 12वें ओवर में टीम को पहला झटका लगा। मैथ्यू वेड शतक से चूक गये और 46 गेंदों में 93 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 5 छक्के और 9 चौके लगाये।

Advertisment

इसके बाद कालेब ज्वेल और डी आर्की शॉर्ट ने मोर्चा संभाला और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचा दिया। हालांकि अंतिम ओवर में बड़े शॉट्स लगाने के चक्कर में कालेब ज्वेल 42 रन की पारी खेलकर आउट हो गये। होबार्ट हरिकेन्स ने डी आर्की शॉट के नाबाद 73 रनों की मदद से 20 ओवर में 213 रन बनाये। सिडनी सिक्सर्स की ओर से क्रिस जॉर्डन और टॉम करन को 1-1 विकेट मिला।

बारिश ने डाला मैच में बाधा

जवाब में बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी सिक्सर्स ने भी अच्छी शुरुआत की। दोनों सलामी बल्लेबाज जोश फिलिप और जेम्स विंस ने तेजी से रन बनाना शुरू किया, लेकिन इस बीच पांचवे ओवर में बारिश ने खलल डाला और मैच को रोकना पड़ा। मैच दोबारा जब शुरू हुआ तो सिडनी सिक्सर्स को नया लक्ष्य 18 ओवर में 196 रन का मिला। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पारी को आगे बढ़ाया और पहले विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की। हालांकि 8वें ओवर में जोएल पेरिस ने जेम्स विंस को आउट कर दिया।

Advertisment

इसके बाद फिलिप और हेनरिक्स ने तेजी से रन बनाने शुरू किये और 11वें ओवर में टीम का स्कोर
100 के पार पहुंचा दिया। लेकिन इस बीच फिलिप जोएल का दूसरा शिकार बने। वह 72 रन बनाकर आउट हुए। होबार्ट की कसी हुई गेंदबाजी के आगे सिक्सर्स की टीम 18 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 151 रन ही बना सकी और इस तरह मुकाबला 44 रन से हार गई।

Cricket News General News Big Bash League Sydney Sixers Hobart Hurricanes T20-2021