Advertisment

वीडियो : भारत के खिलाफ मैच के बाद हांगकांग के बल्लेबाज ने अपनी गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज

भारत के खिलाफ मैच के बाद किंचित शाह ने स्टेडियम में ही अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज कर दिया और उनकी गर्लफ्रेंड ने प्रपोजल को स्वीकार भी कर लिया।

author-image
Justin Joseph
New Update
वीडियो : भारत के खिलाफ मैच के बाद हांगकांग के बल्लेबाज ने अपनी गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज

एशिया कप 2022 में बुधवार को खेले गए मुकाबले में हांगकांग को भारत के खिलाफ 40 रनों से हार मिली। हांगकांग ने मैच के दौरान संघर्ष दिखाया, लेकिन अंत में हार के साथ ही अभियान की शुरुआत करनी पड़ी। हांगकांग की टीम ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान के साथ है। अब उसका सामना पाकिस्तान से 2 सितंबर को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में होगा।

Advertisment

भारत बनाम हांगकांग मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से सुर्खिया बटोरी। उन्होंने 26 गेंदों में छह चौके और छह छक्के की मदद से 68 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं पूर्व कप्तान विराट कोहली ने की भी 44 गेंदों में एक चौके और तीन छक्के की मदद से 59 रन बनाए। हालांकि, सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली की पारी के अलावा हांगकांग के बल्लेबाज किचिंत शाह भी सुर्खियों में रहे।

किंचित शाह ने अपनी गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज, वीडियो हुआ वायरल

दरअसल, भारत के खिलाफ मैच के बाद किंचित शाह ने स्टेडियम में ही अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज कर दिया और उनकी गर्लफ्रेंड ने प्रपोजल को स्वीकार भी कर लिया। इस दौरान किसी ने इस पूरे घटना को अपने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया। फैन्स ने भी इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दीं।

Advertisment

यहां देखें वीडियो

 

वहीं भारत के खिलाफ किंचित शाह के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 28 गेंदों में दौ चौके और एक छक्के की मदद से 30 रनों की पारी खेली, लेकिन अंत में हांगकांग निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 152 रन ही बना सकी और 40 रनों से मुकाबला हार गई।

इससे पहले हांगकांग के कप्तान ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारत ने निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 192 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। विराट कोहली ने लंबे समय बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पचासा जड़ा। वहीं स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की पारी ने लोगों का दिल जीत लिया। उनके पारी की बदौलत भारत हांगकांग को बड़ा लक्ष्य देने में कामयाब रहा।

 

Cricket News Virat Kohli India General News T20-2022 Suryakumar Yadav Asia Cup 2023