Advertisment

हांगकांग ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दर्ज किया यह शर्मनाक रिकार्ड

हांगकांग का कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंक को भी नहीं छू सका और उनके कप्तान निजाकत खान आठ रन बनाकर टीम के शीर्ष स्कोरर रहे।

author-image
Manoj Kumar
New Update
हांगकांग ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दर्ज किया यह शर्मनाक रिकार्ड

hong kong (image source: twitter)

हांगकांग क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना सबसे कम स्कोर दर्ज किया। हांगकांग ने यह शर्मनाक रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ चल रहे एशिया कप 2022 में ग्रुप ए मैच के दौरान अपने नाम दर्ज किया।

Advertisment

एशिया कप 2022 में खेले गए करो या मरो मुकाबले में पाकिस्तान ने हांगकांग को 155 रनों से करारी शिकस्त दी।  पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान के नाबाद 78 रनों की मदद से हांगकांग के सामने 194 रनों का लक्ष्य रखा, इसके जवाब में हांगकांग की पूरी टीम 10.4 ओवर में 38 रन पर ऑलआउट हो गई।

हांगकांग का कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंक को भी नहीं छू सका और उनके कप्तान निजाकत खान आठ रन बनाकर टीम के शीर्ष स्कोरर रहे।

इससे पहले, टी-20 अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में उनका सबसे कम स्कोर 69 रनों का था, जो उन्होंने साल 2014 में चैटोग्राम में नेपाल के खिलाफ दर्ज किया गया था। इसके बाद साल 2022 में युगांडा के खिलाफ 87/9 और 2017 में ओमान के खिलाफ 87 रन बनाए थे।

Advertisment

इसके अलावा यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में नौवां सबसे कम स्कोर है। इस प्रारूप में सबसे कम कुल स्कोर तुर्की का है, जिसे अगस्त 2019 में चेक गणराज्य के खिलाफ 278 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 21 रन बनाए थे। इस न्यूनतम स्कोर के बाद लेसोथो (26 रन), तुर्की (28 रन), थाईलैंड (30 रन) और फिर तुर्की (32 रन) का ही नंबर आता है।

हांगकांग ने पाकिस्तान के आगे टेकें घुटने

पाकिस्तान द्वारा दिए गए 194 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हांगकांग को मजबूत शुरुआत की जरूरत थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और तीसरे ओवर में नसीम शाह ने हांगकांग को दो झटके दिए। पहले उन्होंने निजाकत खान (8) को आसिफ अली के हाथों कैच कराया। इसके बाद बाबर हयात (0) को बोल्ड किया। इसके बाद स्पिनर्स ने कहर बरपाया और हांगकांग की बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया।

मोहम्मद नवाज और शादाब खान की जोड़ी ने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए, जिसका नतीजा रहा कि हांगकांग की पूरी टीम 38 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और मुकाबला 155 रन से हार गई। इसके साथ ही टूर्नामेंट में हांगकांग का सफर समाप्त हुआ। पाकिस्तान के लिए शादाब खान ने सबसे अधिक 4 विकेट हासिल किए। वहीं मोहम्मद नवाज ने 3 विकेट चटकाए, जबकि नसीम शाह को 2 और शहनवाज को 1 विकेट मिला।

General News Asia Cup 2023 Hong Kong