भारतीय टीम का 12 जुलाई से खेले जाने वाले पहले टेस्ट मुकाबले के साथ वेस्टइंडीज दौरे का आगाज होने वाला है। इस दौरे पर भारत को 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 मुकाबले खेलने हैं। आगामी एशिया कप और वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से भारत के लिए यह दौरा काफी अहम साबित होने वाला है। पिछले दिनों भारतीय चयनकर्ताओं ने टेस्ट और वनडे टीमों का ऐलान किया था। जिसमें कई अनुभवी खिलाड़ियों को आराम देकर घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। जिनमें यशस्वी जायसवाल से लेकर ऋतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। इस बीच इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी करने वाले रिंकू सिंह को मौका नहीं दिया गया।
आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी के बावजूद रिंकू को इंडियन टीम में डेब्यू के लिए करना पड़ेगा इंतजार
31 मार्च से 29 मई के बीच खेला गया आईपीएल का 16वां सीजन कोलकाता के मध्यक्रम बल्लेबाज और टीम के लिए कई अहम मौकों पर फिनिशर की भूमिका निभाने वाले रिंकू सिंह काफी शानदार रहा। रिंकू सिंह ने पूरे सीजन में कई शानदार कारनामे करते हुए कोलकाता को मुकाबले जीतवाए। जिसमें गुजरात के खिलाफ अहमदाबाद में खेला गया लीग मुकाबला भी शामिल है। इस मुकाबले में रिंकू सिंह ने गुजरात के गेंदबाज यश दयाल को आखिरी ओवर की पांच गेंदों पर लगातार पांच छक्के जड़कर हारा हुआ मुकाबला जिताया था।
इस पारी के अलावा रिंकू ने कई और अहम पारियां भी कोलकाता के लिए इस सीजन में खेली थी। आईपीएल 2023 के 14 मैचों में 59.25 के औसत और 149.52 के स्ट्राइक रेट से 474 रन बनाए। रिंकू सिंह की शानदार फॉर्म को देखते हुए वेस्टइंडीज दौरे के लिए टी-20 में शामिल किया जाना लगभग तय माना जा रहा था। लेकिन 5 जुलाई को घोषित भारतीय टी-20 में रिंकू सिंह को शामिल नहीं करके चयनकर्ताओं ने फैंस के साथ-साथ दिग्गज क्रिकेटर्स को चौंका दिया है। वेस्टइंडीज दौरे के लिए तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल और मुकेश कुमार को शामिल किया गया है।
IND vs WI:वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की टी20 टीम
ईशान किशन, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, अवेश खान और मुकेश कुमार।
यहां देखिए फैंस के रिएक्शन
He deserved to be included in the team. Rinku performed in almost every match.
— Shahzeb Khan (@theshahzebkhan) July 5, 2023
I am bit disappointed
— 𝑴𝒐𝒈𝒆𝒎𝒎𝒃𝒐 (@Mogemmbo) July 5, 2023
Sad 😞
— Dr Khushboo 🇮🇳 (@khushbookadri) July 5, 2023
He deserved , but his day will come !
— Rajah 🇮🇳 (@iamkrajah) July 6, 2023
Just bcz he is not in MI
— WTFprashant🇮🇳 (@itsppLKO) July 6, 2023
He needs to learn the art of making insta reels, might get considered after that.
— Abhash (@abhash121) July 5, 2023
so ipl ke basis par test ka selection karte hai but ipl ke basis par t20 ka selection nahi kar rahe 🤣🤣 LCCI as usual
— bilaadi eyelash (@saumiaow) July 5, 2023
IPL me khelne wala international me chale ye zaruri nahi he
— Nikul Pithva (@PithvaNikul) July 5, 2023
Koyi baat nahi mehnat karega aur Indian Jersey pehnega pakka 💥🙌❤️
— Firoz khan 🇮🇳 (@FirozKhan2002) July 5, 2023