इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करने जा रहा है, जिसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इसके मुताबिक 5 अक्टूबर से टूर्नामेंट का आगाज होगा। वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय फैन्स इस मैच को लेकर काफी उत्साहित हैं। हालांकि, मैचों के शेड्यूल में हुए बदलाव के कारण में उन्हें अपनी प्लानिंग करने में परेशानी हो गई है। क्रिकेट फैंस के नजरिए से देखा जाए तो इस वक्त हालात बेहद खराब हैं।
ESPNcricinfo के अनुसार खेल के टिकटों की बिक्री 3 सितंबर तक नहीं होगी। टिकट लेने के लिए उन्हें वहां जाना होगा। वहीं बात होटल की कीमतों की करें तो उनमें भारी इजाफा हुआ है। जो होटल पहले प्रति रात 4000 चार्ज करते थे, वे अब 16000 प्रति रात चार्ज कर रहे हैं। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि कुछ ठहरने के पैकेजों की कीमत दो रातों के लिए 350,000 रुपये तक है।
इसलिए भारतीय फैन्स काफी परेशान हैं, क्योंकि उन्हें मैच देखने के लिए भारी खर्च करना पड़ेगा। इससे पहले खबर आ चुकी है कि कुछ फैन्स ने अस्पताल के बेड तक बुक कर लिए हैं। ऐसे रिपोर्ट्स देखकर कहा जा सकता है कि भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले की दीवानगी लोगों के सिर चढ़ कर बोल रही है।
यहां देखें फैन्स के रिएक्शन-
mai footpath par so lunga
— Ranveer 卐 (@tadipaaResident) August 15, 2023
Hotel Wale ki chandi ho gye
— NITIN 🦅 (@AbdNitin) August 15, 2023
This is business 👍
— Saurabh 🏏🚩 (@me_me_center) August 15, 2023
isse achha ghar baith ke tv dekho bc
— AJ 👁️ (@Zerodopamine7) August 15, 2023
apne duur ke rishtedaar ya dost dhundne padenge ahmedabad me...
— Dewal Jindal (@dewaljindal) August 15, 2023
Doesn't matter, eventually, these all the expenses will be charged from public, because Dream 11 will paid to Indian team & somehow public will repaid to Dream 11.
— Niraj Shukla (@NirajSh02620505) August 15, 2023
East or West Railway platform is best Rs. 10 for 2 hours 😅😅😅
— Tarun kathote (@TarunRJ_44) August 15, 2023
Bhak saala mere paas 50-60 Lakh hota to mai bhi hotel hi khol deta bahut acha business hai 💰.
— Juggernaut (@AlexHales2001) August 15, 2023
Asli black marketing to yhi hai
— Sarcastic Soul (@TolerableAtma) August 15, 2023
I will stay on railway station
— rajendra prasad (@rajendraprasa62) August 15, 2023
बता दें कि हमेशा से ही भारत औरपाकिस्तान के बीच मुकाबले का फैन्स के बीच काफी क्रेज रहा है। इसके अलावा दोनों देशों के दिग्गज क्रिकेटर भी मुकाबले को लेकर काफी उत्साहित रहते हैं। 2011 में विश्व कप सेमीफाइनल मैच में दोनों देशों के प्रधानमंत्री पहुंचे हुए थे। इस मैच को देखने के लिए भारत के राजनीतिक दिग्गज भी मौजूद थे। भारत ने यह मैच 29 रनों से जीता था।
इसके बाद 2016 में जब दोनों टीमें टी-20 विश्व कप के मुकाबले में कोलकाता में भिड़ी तो वह मैच भी काफी भव्य रहा था। भारत ने वह मैच भी जीता था। अब देखना यह है कि इस बार क्या होता है। बता दें कि पाकिस्तान टीम को हाल ही में विश्व कप के लिए भारत आने के लिए गृह मंत्रालय से हरी झंडी मिल गई है।