Advertisment

वीडियो लीक मामले में होटल ने मांगी विराट कोहली से माफी

विराट कोहली वीडियो लीक मामले में क्राउन पर्थ होटल ने बयान जारी करते हुए भारतीय स्टार बल्लेबाज से माफी मांगी है।

author-image
Justin Joseph
Oct 31, 2022 13:49 IST
New Update
वीडियो लीक मामले में होटल ने मांगी विराट कोहली से माफी

विराट कोहली ने सोमवार 31 अक्टूबर को एक प्रशंसक द्वारा गोपनीयता के उल्लंघन और वीडियो लीक करने पर अपनी नाराजगी जताई, जिसके बाद क्राउन पर्थ होटल ने भारतीय स्टार बल्लेबाज से माफी मांगी है। इस मामले में होटल ने एक्शन लेते हुए शामिल लोगों के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है।

Advertisment

पूर्व भारतीय कप्तान ने जताया गुस्सा

कोहली ने मामले का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकांउट से शेयर करते हुए कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने लिखा, मैं इस तरह की गोपनीयता लीक करने से खुश नहीं हूं। मैं समझता हूं कि प्रशंसक अपने फेवरेट खिलाड़ियों को देखकर बहुत खुश और उत्साहित होते हैं और उनसे मिलना चाहते हैं। मैंने हमेशा इसकी सराहना की है।'

उन्होंने आगे लिखा, 'अगर मैं अपने होटल के कमरे को गोपनीय तरीके से नहीं रख सकता, तो मैं किसी भी व्यक्तिगत स्थान की गोपनीयता पर कैसे विश्वास कर सकता हूं। कृपया लोगों की निजता का सम्मान करें और उन्हें मनोरंजन की वस्तु न समझें।' उनके इस पोस्ट पर अनुष्का शर्मा ने भी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि यह पूरी तरह अपमान और निजता का उल्लंघन है।

Advertisment

होटल ने बयान जारी कर मांगी माफी

वहीं मामले में क्राउन पर्थ होटल ने बयान जारी करते हुए माफी मांगी है। होटल ने अपने बयान में कहा कि, 'हमारे मेहमानों की सुरक्षा और गोपनीयता हमारी पहली प्राथमिकता है और हम इस घटना से अविश्वसनीय रूप से निराश हैं। हम इसमें शामिल अतिथि से बिना शर्त माफी मांगते हैं और यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाते रहेंगे कि ऐसी घटना फिर ना हो।'

बयान में आगे कहा गया कि, 'क्राउन ने इस मुद्दे को सुधारने के लिए तत्काल कदम उठाए हैं। इसमें शामिल व्यक्तियों को हटा दिया गया है और मूल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया है।' होटल ने अपने बयान में ये भी कहा कि, 'हम भारतीय क्रिकेट टीम और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संचालन निकाय के साथ भी सहयोग कर रहे हैं ताकि हम माफी मांग सकें और जांच आगे बढ़ने पर उनके साथ काम करना जारी रखेंगे।'

#Cricket News #Virat Kohli #India #General News #T20 World Cup 2022 #T20-2022 #T20 World Cup #South Africa