Advertisment

"तेरी किस्मत हर बार कैसे खराब होती है" विराट कोहली के आउट होते ही टूटा फैंस का दिल, इंटरनेट पर निकाली भड़ास

इस बीच पांचवें दिन के चौथे ओवर में ही भारतीय फैंस की उम्मीदें विराट कोहली के विकेट के साथ टूट गई।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Virat Kohli

Virat Kohli

7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ओवल के मैदान में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मजबूत पकड़ बना रखी है। चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट पर 270 रन बनाकर 444 की लीड के साथ पारी घोषित की। जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम आक्रामक अंदाज में शुरुआत करने के बावजूद लड़खड़ाती नजर आई।

Advertisment

भारतीय टीम ने चौथे दिन के खत्म होने तक 3 विकेट पर 164 रन बनाकर कुछ हद तक वापसी की मगर पांचवें दिन कोहली के विकेट ने भारतीय फैंस की सारी उम्मीदों को तोड़ दिया। कोहली के आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर निराश फैंस अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।

यहां देखिए विराट के विकेट पर फैंस के रिएक्शन

कोहली के आउट होते ही भारत की उम्मीदों को लगा तगड़ा झटका

ओवल में खेले जा रहे अहम मुकाबले में चौथे दिन के आखिरी सेशन में भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और करीब 18 महीनों बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले अजिंक्य रहाणे के बीच हुई शानदार साझेदारी ने भारतीय टीम के साथ इंडियन क्रिकेट फैंस को भी उम्मीद दी थी। हालांकि पांचवें दिन की शुरुआत के साथ भारत को जीतने के लिए 280 रनों की दरकार थी और भारत के हाथ में सात विकेट थे।

इस बीच पांचवें दिन के चौथे ओवर में ही भारतीय फैंस की उम्मीदें विराट कोहली के विकेट के साथ टूट गई। दरअसल ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड की शरीर से दूर जाती गेंद को विराट ने कवर ड्राइव के सहारे बाउंड्री पर भेजने का प्रयास किया। इस चक्कर में वह अपना कैच आउट हो गए। दूसरे स्लिप पर खड़े स्टिव स्मिथ ने उनका एक बेहतरीन कैच लपका।

इस विकेट बड़े विकेट के बाद बोलैंड ने दूसरी गेंद पर ही जडेजा को ललचाते हुए विकेटों के पीछे खड़े कैरी के हाथों कैच करवार पवेलियन भेजा। बोलैंड की घातक गेंदबाजी के चलते एक ही ओवर में ऑस्ट्रेलिया को मिली दो बड़ी सफलताओं से कंगारू टीम ने चैंपियनशिप के अहम मुकाबले में पकड़ को और मजबूत कर ली है।

खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम 5 विकेट के नुकसान पर 201 रन बना चुकी है, अभी भी भारतीय टीम को मुकाबले में जीत के लिए 243 रनों की दरकार है।

 

 

Test cricket Australia Cricket News Virat Kohli India World Test Championship (2021-23) Twitter Reactions