7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ओवल के मैदान में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मजबूत पकड़ बना रखी है। चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट पर 270 रन बनाकर 444 की लीड के साथ पारी घोषित की। जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम आक्रामक अंदाज में शुरुआत करने के बावजूद लड़खड़ाती नजर आई।
भारतीय टीम ने चौथे दिन के खत्म होने तक 3 विकेट पर 164 रन बनाकर कुछ हद तक वापसी की मगर पांचवें दिन कोहली के विकेट ने भारतीय फैंस की सारी उम्मीदों को तोड़ दिया। कोहली के आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर निराश फैंस अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।
यहां देखिए विराट के विकेट पर फैंस के रिएक्शन
STOP IT NOWhttps://t.co/TrQIJqA2LZ
— Tweeting Quarantino (@rohitadhikari92) June 11, 2023
Drop virat in final... unlucky player to play ...getting out unlucky all time
— ▫️ (@O1234OOOO) June 11, 2023
Agar koi or hota toh drop hota yeh catch
— ᦓ᭙ꪖρꪀ꠸ꪶ (@pyaarKmhai) June 11, 2023
Bharat bechare ko to bat bi pakdna nai aati mohmmad shami bi isse acha khel le 😞😞😞😞10player h India m is team m Bharat to bss
— Vivek kumar (@HoneyRa12842761) June 11, 2023
Chup ho ja sabko GOAT GOAT karta hai bc
— Debmalya (@DebmalyaDas17) June 11, 2023
Ara kya bc ek bar bhi luck nahi hota ha kya
— Ujjwal Kant (@Ujjwalkant720) June 11, 2023
Choke or Add ham kabhi bhi kar sakte he - Virat pic.twitter.com/MXxnvMbf70
— Prasad (@Hk8922581) June 11, 2023
और यहाँ फर्जी पंखे कोहली को इससे बेहतर बताते है । जबकि स्मिथ ने हमेशा बड़े मैच जिताये है अपनी टीम को ।
— थारा बाप 💤 (@mlucky007) June 11, 2023
Kitna cover-up karega bhai 😹
— Kunal Yadav (@kunaalyaadav) June 11, 2023
Patience se khelna chahiye tha. Ye session to dhere dhere khelna chahiye tha.
— Swati Jaiswal (@SwatiJaisw13521) June 11, 2023
Icc tournaments are where other nations fight to play against india in finals and beat them to win the trophy🥲
— Vaibhav Saxena (@vabster24) June 11, 2023
Well played guys (with our emotions) pic.twitter.com/qv406wLdEH
— 𝖘𝖙𝖆𝖗-𝖑𝖔𝖗𝖉 🎧 (@pbsm22) June 11, 2023
कोहली के आउट होते ही भारत की उम्मीदों को लगा तगड़ा झटका
ओवल में खेले जा रहे अहम मुकाबले में चौथे दिन के आखिरी सेशन में भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और करीब 18 महीनों बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले अजिंक्य रहाणे के बीच हुई शानदार साझेदारी ने भारतीय टीम के साथ इंडियन क्रिकेट फैंस को भी उम्मीद दी थी। हालांकि पांचवें दिन की शुरुआत के साथ भारत को जीतने के लिए 280 रनों की दरकार थी और भारत के हाथ में सात विकेट थे।
इस बीच पांचवें दिन के चौथे ओवर में ही भारतीय फैंस की उम्मीदें विराट कोहली के विकेट के साथ टूट गई। दरअसल ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड की शरीर से दूर जाती गेंद को विराट ने कवर ड्राइव के सहारे बाउंड्री पर भेजने का प्रयास किया। इस चक्कर में वह अपना कैच आउट हो गए। दूसरे स्लिप पर खड़े स्टिव स्मिथ ने उनका एक बेहतरीन कैच लपका।
इस विकेट बड़े विकेट के बाद बोलैंड ने दूसरी गेंद पर ही जडेजा को ललचाते हुए विकेटों के पीछे खड़े कैरी के हाथों कैच करवार पवेलियन भेजा। बोलैंड की घातक गेंदबाजी के चलते एक ही ओवर में ऑस्ट्रेलिया को मिली दो बड़ी सफलताओं से कंगारू टीम ने चैंपियनशिप के अहम मुकाबले में पकड़ को और मजबूत कर ली है।
खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम 5 विकेट के नुकसान पर 201 रन बना चुकी है, अभी भी भारतीय टीम को मुकाबले में जीत के लिए 243 रनों की दरकार है।