आईपीएल 2023 का 56वां मुकाबला आज यानि 11 मई को शाम 7:30 बजे से कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। आज का मुकाबला प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए दोनों टीमों के लिए बहुत अहम है। आज जो टीम हारेगी उसका सफर आगे के लिए काफी मुश्किल हो जाएगा।
कोलकाता की टीम पिछले रोमांचक मुकाबले में पंजाब को हराकर इस मुकाबले में उतरेगी। वहीं राजस्थान को पिछले मुकाबले में हैदराबाद के खिलाफ अपने घर पर करीबी हार का सामना करना पड़ा था।
प्लेऑफ के सफर में बने रहने के लिए आज जीत जरूरी
ईडन गार्डन्स के मैदान में खेले जाने वाला आज का मुकाबला कोलकाता और राजस्थान के लिए करो या मरो का होगा। आज जो टीम जीतने में कामयाब रहेगी, उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा रहेंगी। वहीं जो हारेगी उसका सफर लगभग समाप्त हो जाएगा।
बता दें कि कोलकाता अभी 11 मुकाबलों में 5 जीत के साथ 10 अंक लेकर पॉइंट्स टेयबल पर छठे पायदान पर मौजूद है। दूसरी ओर राजस्थान उतने ही मुकाबलों में 10 अंकों के साथ कोलकाता से एक पायदान ऊपर पांचवें स्थान पर काबिज है।
राजस्थान और कोलकाता में केवल नेट रन रेट का अंतर है। दोनों टीमों को प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए बचे तीनों के तीनों मुकाबले जीतने होंगे। लेकिन आज के मुकाबले के बाद एक टीम का सफर खत्म हो जाएगा। कोलकाता को 3 में से 2 मुकाबले घरेलू मैदान पर खेलने है, जिसका फायदा टीम को जरूर मिलेगा। वहीं राजस्थान पिछले मुकाबले में हार के बाद दबाव के साथ इस मैच में उतरेगी, उसका भी फायदा कोलकाता को मिल सकता है।
मैं चीजों को सरल रखने की कोशिश करता हूं - रिंकू शर्मा
कोलकाता के लिए फिनिशर की भूमिका बखूबी निभा रहे रिंकू सिंह ने पिछले मुकाबले में पंजाब के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में एक बार फिर कोलकाता को जीत दिलाई थी। इससे पहले भी रिंकू गुजरात के खिलाफ लगातार पांच छक्के जड़कर कोलकाता को हारा हुआ मुकाबला जितवा चुके हैं।
पंजाब के खिलाफ जीत के बाद रिंकू सिंह ने कहा कि, 'मैं अपनी पारी को सरल रखने और सामान्य शॉट खेलने की कोशिश करता हूं। मुझे लगता है कि अगर मैं कुछ अतिरिक्त कोशिश करता हूं तो इससे मेरी बल्लेबाजी पर असर पड़ेगा। मुझे सिर्फ गेंद की मेरिट के अनुसार उसको खेलना है।' बता दें कि पंजाब के खिलाफ रिंकू ने अर्शदीप की आखिरी गेंद पर बॉउन्ड्री लगाकर कोलकाता को मैच जितवाया था।