6 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का 9वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच में खेला गया था। खेले गए इस शानदार मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 81 रनों से शिकस्त दी। शार्दुल ठाकुर के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स मुकाबला जीतने में कामयाब रही थी।
इम्पैक्ट प्लेयर बनकर आए सुयश शर्मा ने किया शानदार प्रदर्शन
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए इम्पैक्ट प्लेयर बनकर आए सुयश शर्मा ने गजब का प्रदर्शन किया। सुयश ने 3 ओवरों में 30 रन देकर 3 मत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किया और कोलकाता की जीत में अपना योगदान दिया। आपको बता दें कि इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर धमाल मचाने वाले सुयश शर्मा का यह डेब्यू आईपीएल मैच था।
सुयश शर्मा दिल्ली के हैं और उन्होंने अभी तक इस मुकाबले से पहले ना तो कोई फर्स्ट-क्लास मुकाबला खेला है, ना ही लिस्ट-ए और ना ही टी-20 मैच। 19 वर्षीय इस स्पिनर ने आईपीएल जैसे बड़े मंच पर खुद का लोहा मनवा दिया है। हालांकि जूनियर लेवल पर लोग इनकी गेंदबाजी से इनको जानते है।
उनकी स्पिन गेंदबाजी ने जूनियर स्तर में ही काफी लोगों को प्रभावित किया। कोलकाता की स्काउटिंग टीम की नजर सुयश शर्मा पर पड़ी। वो लोग भी उनकी गेंदबाजी से काफी प्रभावित हुए। जवाब में कोलकाता ने उनको उनकी बेस प्राइस 20 लाख रुपए में खरीदा था।
फिटनेस में कोहली को देते हैं टक्कर
19 वर्षीय सुयश शर्मा ने गेंदबाजी की गजब की कला के साथ ही अपनी फिटनेस से भी सबको प्रभावित किया है। सुयश के सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात के सबूत नजर आते है। सुयश ने अपने फिटनेस के कई वीडियो इंस्टाग्राम पर डाल रखे हैं जिसमे उनकी कमाल की फिटनेस नजर आ रही है।
View this post on Instagram
मुकाबले की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शार्दूल ठाकुर ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों में 68 रन ठोके थे। रिंकू सिंह ने उनका बखूबी साथ निभाया था। इनकी महत्वपूर्ण पारियों की बदौलत कोलकाता निर्धारित ओवर में 203 रनों का स्कोर बनाने में कामयाब रही। जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 17.4 ओवरों में 123 रन ही बना सकी।