जिंदगी में नहीं खेला एक भी मैच, 19 साल के सुयश शर्मा को KKR ने कैसे खिलाया IPL जैसा बड़ा टूर्नामेंट?

सुयश शर्मा ने अपने फिटनेस के कई वीडियो इंस्टाग्राम पर डाल रखे हैं जिसमे उनकी कमाल की फिटनेस नजर आ रही है। फिटनेस...

author-image
Manoj Kumar
New Update
SUYASH SHARMA सुयश शर्मा विराट कोहली IPL KKR

SUYASH SHARMA

6 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का 9वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच में खेला गया था। खेले गए इस शानदार मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 81 रनों से शिकस्त दी। शार्दुल ठाकुर के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स मुकाबला जीतने में कामयाब रही थी।

Advertisment

इम्पैक्ट प्लेयर बनकर आए सुयश शर्मा ने किया शानदार प्रदर्शन

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए इम्पैक्ट प्लेयर बनकर आए सुयश शर्मा ने गजब का प्रदर्शन किया। सुयश ने 3 ओवरों में 30 रन देकर 3 मत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किया और कोलकाता की जीत में अपना योगदान दिया। आपको बता दें कि इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर धमाल मचाने वाले सुयश शर्मा का यह डेब्यू आईपीएल मैच था।

सुयश शर्मा दिल्ली के हैं और उन्होंने अभी तक इस मुकाबले से पहले ना तो कोई फर्स्ट-क्लास मुकाबला खेला है, ना ही लिस्ट-ए और ना ही टी-20 मैच। 19 वर्षीय इस स्पिनर ने आईपीएल जैसे बड़े मंच पर खुद का लोहा मनवा दिया है। हालांकि जूनियर लेवल पर लोग इनकी गेंदबाजी से इनको जानते है।

उनकी स्पिन गेंदबाजी ने जूनियर स्तर में ही काफी लोगों को प्रभावित किया। कोलकाता की स्काउटिंग टीम की नजर सुयश शर्मा पर पड़ी। वो लोग भी उनकी गेंदबाजी से काफी प्रभावित हुए।  जवाब में कोलकाता ने उनको उनकी बेस प्राइस 20 लाख रुपए में खरीदा था।

Advertisment

फिटनेस में कोहली को देते हैं टक्कर

19 वर्षीय सुयश शर्मा ने गेंदबाजी की गजब की कला के साथ ही अपनी फिटनेस से भी सबको प्रभावित किया है। सुयश के सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात के सबूत नजर आते है। सुयश ने अपने फिटनेस के कई वीडियो इंस्टाग्राम पर डाल रखे हैं जिसमे उनकी कमाल की फिटनेस नजर आ रही है।

मुकाबले की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स  के लिए शार्दूल ठाकुर ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों में 68 रन ठोके थे। रिंकू सिंह ने उनका बखूबी साथ निभाया था। इनकी महत्वपूर्ण पारियों की बदौलत कोलकाता निर्धारित ओवर में 203 रनों का स्कोर बनाने में कामयाब रही। जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 17.4 ओवरों में 123 रन ही बना सकी।

Advertisment
INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Virat Kohli Cricket News T20-2023 Bangalore Kolkata