वर्ल्ड कप 2023 के लिए जब से पाकिस्तान टीम भारत पहुंची है, तब से उनके कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. भारत उनकी खातिरदारी में कोई कमी नहीं छोड़ रहा है। पाकिस्तानी टीम ने भी कई बार भारतीयों का शुक्रिया अदा किया है. हैदराबाद प्रवास के दौरान बाबर आजम की 'मेन इन ग्रीन' की शुरुआत भी अच्छी रही थी.
वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले कैप्टन्स डे के मौके पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इस बार रवि शास्त्री ने फिर बाबर आजम से बिरयानी को लेकर सवाल किया. बाबर आजम का ये मजेदार जवाब इस वक्त चर्चा में है.
क्या कहा बाबर आजम ने?
विश्व कप की तैयारी के दौरान भारत आने के बाद से पाकिस्तानी टीम का खान-पान और फिटनेस रूटीन कुछ हद तक बदल गया है। पाकिस्तानी टीम प्रोटीन स्रोतों के लिए मुख्य रूप से चिकन, मटन, मछली पर निर्भर है। बिरयानी को लेकर पाकिस्तानी टीम के कई खिलाड़ी अक्सर टिप्पणी करते रहे हैं.
कुछ दिन पहले उपकप्तान शादाब खान ने भी चिंता जताई थी कि खाने से हमारा वजन बढ़ सकता है. शादाब खान ने कहा था कि प्रैक्टिस मैच के दौरान भी बिरयानी की वजह से फील्डिंग खराब हो गई थी. उस वक्त रवि शास्त्री ने एक बार फिर बाबर आजम से बिरयानी के बारे में पूछकर उन्हें थोड़ा परेशान करने की कोशिश की. आख़िरकार बाबर ने कहा, "ऐसा 100 बार कहने से हो गया, बहुत अच्छा हुआ."
Babar Biryani Kaisa Tha Ravi Shastri 😂😂 , Captain's Day#ICCCricketWorldCup #Ahmedabad#BabarAzam #RishabhPant#MSDhoni #CaptainsDay pic.twitter.com/Nxfn6cYzX4
— Xclu (@Xclu__) October 4, 2023
बाबर की हैदराबादी बिरयानी को 10 में से कितने अंक?
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में बाबर ने हैदराबादी बिरयानी पर खुलकर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा, ''हैदराबादी बिरयानी की दुनिया में एक पहचान है. यह कुछ हद तक कराची बिरयानी के समान है लेकिन मैं इस बिरयानी को 10 में से 8 अंक दूंगा क्योंकि, यहां बिरयानी थोड़ी अधिक मसालेदार है।
इस बीच बाबर आजम 2023 वर्ल्ड कप के लिए पहली बार भारत आ रहे हैं. इससे पहले पाकिस्तान की टीम 2-16 आईसीसी टूर्नामेंट के लिए भारत आई थी लेकिन तब बाबर चोट के कारण टीम से बाहर हो गए थे.