in

चैंपियन बनने के बाद इंग्लैंड हुई मालामाल, जानें टीम इंडिया को कितनी राशि मिली

इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने मैच विनिंग पारी खेली।

रविवार 13 नवंबर को मेलबर्न में खेले गए 20-20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा। 138 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। टॉस जीतकर इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने को कहा। गेंदबाजों शानदार प्रदर्शन की मदद से अंग्रेज टीम ने मेन इन ग्रीन को 137 रन पर सीमित कर दिया।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम भी मुश्किल में दिखी, लेकिन बेन स्टोक्स ने 52 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। इसके साथ ही इंग्लैंड दूसरी टीम बन गई है, जिसने दो बार 20-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। इससे पहले इंग्लैंड ने 2010 में ट्रॉफी जीती थी। वेस्टइंडीज दो बार चैंपियन बनने वाली पहली टीम है। टूर्नामेंट के समाप्त होने के बाद विजेता और उपविजेता टीम सहित अन्य टीमों पर पैसों की बरसात हुई है।

जानिए भारत को कितना मिला प्राइज मनी

चैंपियन टीम इंग्लैंड को प्राइज मनी के रूप में 13.84 करोड़ रुपये की राशि मिली है। वहीं उपविजेता टीम पाकिस्तान को प्राइज मनी के रूप में 7.4 करोड़ रुपये प्रदान किया गया। इसके अलावा सेमीफाइनल में हारने वाली टीमें भारत और न्यूजीलैंड को भी प्राइज मनी के रूप में क्रमश: 4.50 करोड़ और 4.19 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की गई।

एसोसिएट राष्ट्र के रूप में नीदरलैंड ने 1.85 करोड़ रुपये राशि जीती, जबकि साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश को 1.2 करोड़ रुपये की ईनामी राशि मिली। जिम्बाब्वे ने सुपर 12 और पहले राउंड में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया, जिसके परिणामस्वरूप उसे 88.5 लाख रुपये की राशि प्राप्त हुई।

20-20 वर्ल्ड कप 2022 प्राइज मनी-

देश प्राइज मनी (रुपये में)
इंग्लैंड 13.84 करोड़
पाकिस्तान 7.40 करोड़
भारत 4.50 करोड़
न्यूजीलैंड 4.19 करोड़
ऑस्ट्रेलिया 1.53 करोड़
साउथ अफ्रीका 1.20 करोड़
बांग्लादेश 1.20 करोड़
श्रीलंका 1.85 करोड़
वेस्टइंडीज 64.40 लाख
अफगानिस्तान 56.35 लाख
जिम्बाब्वे 88.50 लाख
आयरलैंड 1.53 करोड़
यूएई 64.40 लाख
स्कॉटलैंड 64.40 लाख
नामीबिया 64.40 लाख
नीदरलैंड 1.85 करोड़

 

PAKISTAN PM GET TROLLED

‘इनके ट्वीट से लग रहा बहुत ज्यादा सूजी है?’ इंग्लैंड की जीत के बाद लोग पाकिस्तानी पीएम के ले रहे मजे

पाकिस्तान की हार पर शोएब अख्तर ने किया ट्वीट तो मोहम्मद शमी ने लिए मजे, कहा- इसे कहते हैं…