/sky247-hindi/media/media_files/jAhSDdgw7XFiXWVP1rD0.jpg)
sachin tendulkar
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कहे हुए 10 साल हो गए हैं। लेकिन उनकी ब्रांड वैल्यू में बिल्कुल भी कमी नहीं आई है।
1/7
/sky247-hindi/media/post_attachments/RLeDS2gQaImEjThhArlO.jpg)
आज भी क्रिकेट प्रेमियों को सचिन का नाम सुनते ही रोमांच हो उठता है, उनकी खेल शैली याद आ जाती है। आज हम इस रिपोर्ट में सचिन तेंदुलकर की आय के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। आइए यह भी जानें कि वे सिर्फ एक मिनट में कितना पैसा कमाते हैं।
2/7
'
भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचने वाले सचिन तेंदुलकर को अपने क्रिकेट करियर को अलविदा कहे लगभग 10 साल हो गए हैं. यह सर्वविदित तथ्य है कि वह भारत के सबसे अमीर क्रिकेटरों में से एक हैं।
3/7
/sky247-hindi/media/post_attachments/95hGBDc0X8awK6qk3u28.jpg)
ऐसे में सचिन की नेटवर्थ टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से भी ज्यादा है। अपने सोशल नेटवर्क से आय अर्जित करने के अलावा, वह कई कंपनियों के ब्रैंड एंबेस्डर भी हैं।
4/7
/sky247-hindi/media/post_attachments/ZSQllN4S4G2ByiOcVBQn.jpg)
सचिन तेंदुलकर की कुल संपत्ति 1,350 करोड़ रुपये है. 2019 में डफ एंड फेल्प्स द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, सबसे अमीर क्रिकेटरों की सूची में सचिन तेंदुलकर एकमात्र सेवानिवृत्त सेलिब्रिटी थे। उनकी ब्रांड वैल्यू में 15.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। लेकिन 2020 में 834 करोड़ की नेटवर्थ अब 1 हजार 350 करोड़ तक पहुंच गई बताई जा रही है।
5/7
/sky247-hindi/media/post_attachments/4A3tVlbIXh5cdv5e6P89.jpeg)
बीएमडब्ल्यू समेत कई प्रतिष्ठित कंपनियों के एंबेसडर रहे सचिन तेंदुलकर इससे 20 से 22 करोड़ रुपए कमाते हैं। इसके अलावा, 2016 में उन्होंने कपड़े उद्योग में प्रवेश किया और ट्रू ब्लू ब्रांड नामक एक संगठन शुरू किया। यह उद्योग अब अमेरिका और इंग्लैंड में भी मौजूद है।
6/7
/sky247-hindi/media/post_attachments/QT7eJj3YYTZBA8EcTxLT.jpg)
मुंबई और बेंगलुरु सहित प्रमुख शहरों में रेस्तरां, मनोरंजन और प्रौद्योगिकी कंपनियों में निवेश सहित कई तरीकों से आय अर्जित करने वाले मास्टर ब्लास्टर के पास मुंबई के बांद्रा में एक आलीशान बंगला है। इसकी अनुमानित लागत 100 करोड़ रुपये है.
7/7
/sky247-hindi/media/post_attachments/PX9vwlZeHLgVJOfCrgVM.jpg)
इसके अलावा उनका लंदन में भी अपना घर है। इसके अलावा उनके पास करीब 20 करोड़ की कीमत की 10 कारें हैं। सचिन हर महीने करीब 4 करोड़ रुपए कमाते हैं। यानी प्रतिदिन 13.33 लाख, प्रति मिनट 55 से 56 हजार.
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)