Advertisment

सचिन तेंदुलकर की 1 मिनट या पूरे दिन की कमाई जानते हैं? फट जाएंगी आंखें

सचिन तेंदुलकर की 1 मिनट की कमाई कितनी है? या सचिन तेंदुलकर 1 दिन में कितना पैसा कमाते हैं आइए जानें sky247hindi.net पर

author-image
Joseph T J
New Update
sachin

sachin tendulkar

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कहे हुए 10 साल हो गए हैं। लेकिन उनकी ब्रांड वैल्यू में बिल्कुल भी कमी नहीं आई है।

Advertisment

1/7 

Sachin Tendulkar proposes revolutionary rule in ODIs to give more  opportunities to batters and bowlers | Mint
आज भी क्रिकेट प्रेमियों को सचिन का नाम सुनते ही रोमांच हो उठता है, उनकी खेल शैली याद आ जाती है। आज हम इस रिपोर्ट में सचिन तेंदुलकर की आय के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। आइए यह भी जानें कि वे सिर्फ एक मिनट में कितना पैसा कमाते हैं।

  
2/7 

Advertisment

My second innings is about doing what gives satisfaction: Sachin'
भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचने वाले सचिन तेंदुलकर को अपने क्रिकेट करियर को अलविदा कहे लगभग 10 साल हो गए हैं. यह सर्वविदित तथ्य है कि वह भारत के सबसे अमीर क्रिकेटरों में से एक हैं।

  
3/7 

Sachin Tendulkar: ICC Cricket World Cup record-breaker

Advertisment

ऐसे में सचिन की नेटवर्थ टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से भी ज्यादा है। अपने सोशल नेटवर्क से आय अर्जित करने के अलावा, वह कई कंपनियों के ब्रैंड एंबेस्डर भी हैं।

  
4/7 

India must focus on sports & healthier lifestyle: Sachin Tendulkar | Off  the field News - Times of India
सचिन तेंदुलकर की कुल संपत्ति 1,350 करोड़ रुपये है. 2019 में डफ एंड फेल्प्स द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, सबसे अमीर क्रिकेटरों की सूची में सचिन तेंदुलकर एकमात्र सेवानिवृत्त सेलिब्रिटी थे। उनकी ब्रांड वैल्यू में 15.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। लेकिन 2020 में 834 करोड़ की नेटवर्थ अब 1 हजार 350 करोड़ तक पहुंच गई बताई जा रही है।

  
5/7 

Sachin Tendulkar Birthday: Check Master Blasters impressive car collection:  IN PICS | News | Zee News
बीएमडब्ल्यू समेत कई प्रतिष्ठित कंपनियों के एंबेसडर रहे सचिन तेंदुलकर इससे 20 से 22 करोड़ रुपए कमाते हैं। इसके अलावा, 2016 में उन्होंने कपड़े उद्योग में प्रवेश किया और ट्रू ब्लू ब्रांड नामक एक संगठन शुरू किया। यह उद्योग अब अमेरिका और इंग्लैंड में भी मौजूद है।

  
6/7 

Sachin Tendulkar Lavish Homes In Mumbai A Glimpse Into The Life Of A  Cricketing Legend
मुंबई और बेंगलुरु सहित प्रमुख शहरों में रेस्तरां, मनोरंजन और प्रौद्योगिकी कंपनियों में निवेश सहित कई तरीकों से आय अर्जित करने वाले मास्टर ब्लास्टर के पास मुंबई के बांद्रा में एक आलीशान बंगला है। इसकी अनुमानित लागत 100 करोड़ रुपये है.

  
7/7 

What Master Blaster Sachin Tendulkar Can Expect In His Life In 2023?
इसके अलावा उनका लंदन में भी अपना घर है। इसके अलावा उनके पास करीब 20 करोड़ की कीमत की 10 कारें हैं। सचिन हर महीने करीब 4 करोड़ रुपए कमाते हैं। यानी प्रतिदिन 13.33 लाख, प्रति मिनट 55 से 56 हजार.

Sachin Tendulkar