Advertisment

भारत की दक्षिण अफ्रीका पर जीत के बाद WTC अंक तालिका में क्या हुआ बदलाव, डालिए एक नजर

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार जीत के साथ टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Indian cricket team

Indian cricket team ( Image Credit: Twitter)

भारतीय टीम ने सेंचुरियन टेस्ट में ऐतिहासिक जीत हासिल करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 113 रनों से हरा दिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच पहले टेस्ट के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) अंक तालिका में भी बदलाव देखने को मिला है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार जीत के साथ टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं दक्षिण अफ्रीका आठवें स्थान पर है।

Advertisment

इस समय डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉप पोजिशन पर है, जिसने 3 जीत हासिल की है। वहीं श्रीलंका दूसरे स्थान पर है। पाकिस्तान की टीम तीसरे पायदान पर है, जबकि वेस्टइंडीज की टीम पांचवें स्थान पर है। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम अंक तालिका में छठे स्थान पर है। वहीं जो रूट की अगुवाई वाली इंग्लैंड की टीम 7वें स्थान पर है। तालिका में बांग्लादेश की टीम अंतिम स्थान पर है।

भारतीय गेंदबाजी अटैक से नहीं बच पाया दक्षिण अफ्रीका

इससे पहले भारत ने सेंचुरियन में पांचवें दिन 6 विकेट लेते हुए दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी को 191 रन पर समेट दिया। भारत से मिले 305 रन के लक्ष्य के जवाब में 4 विकेट विकेट पर 94 रन से आगे खेलते हुए पांचवें दिन कप्तान डीन एल्गर और टेम्बा बावुमा ने 36 रनों की साझेदारी करके दिन की अच्छी शुरुआत की, लेकिन जसप्रीत बुमराह की गेंद पर एल्गर स्टंप के सामने पाये गए और एलबीडब्ल्यू आउट करार दिए गए।

Advertisment

उसके बाद भारतीय गेंदबाजी आक्रमण से दक्षिण अफ्रीका बच नहीं पाया। क्विंटन डी कॉक बीच में आक्रामक दिखे, लेकिन मोहम्मद सिराज ने उन्हें 21 रन पर आउट कर दिया। डी कॉक के आउट होने के बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों को भारतीय गेंदबाजों ने क्रीज पर टिकने नहीं दिया। अफ्रीका की दूसरी पारी सिर्फ 191 रन पर सिमट गई और भारत ने उसे  113 रनों के अंतर से हरा दिया।

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने दूसरी पारी में 3-3 विकेट लिए, जबकि मोहम्मद सिराज और अश्विन को 2-2 विकेट मिले। वहीं भारत की ओर से मैच के पहली पारी में केएल राहुल ने 123 रनों की शानदार पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Test cricket Cricket News India General News South Africa South Africa vs India