एशिया कप 2022 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम 3 मैचों की टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का सामना कर रही है। पहला टी-20 मुकाबला 20 सितंबर को मोहाली में खेला गया, जहां भारत को खराब गेंदबाजी के कारण करारी हार मिली। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 से सीरीज में बढ़त बना ली है। ऐसे में भारत अगर एक भी मौका चूकता है तो उन्हें सीरीज से हाथ धोना पड़ेगा।
बात करें भारत के अगले मैचों के शेड्यूल की तो टीम का दूसरा टी-20 मैच, 23 सितंबर, शुक्रवार विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर में खेला जाना है। इसके बाद तीसरा टी-20 मुकाबला 25 सितंबर, रविवार राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद में होगा। इस सीरीज को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं और टिकट लेने के लिए लंबी लाइन लगा रहे हैं। लेकिन इस पागलपन के कारण हैदराबाद में बड़ी भगदड़ मैच गई है।
फैंस पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
दरअसल, तीसरे टी-20 मुकाबले के लिए हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (एचसीए) ने जिमखाना मैदान में ऑफलाइन टिकट बेचने का फैसला किया, लेकिन उन्हें उम्मीद नहीं थी की इसके लिए हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो जाएगी। सोशल मीडिया पर दावे किए जा रहे थे कि सुबह पांच बजे से लोग लाइन में लगे हुए हैं। और जब तक टिकट काउंटर खुलने लगे, तब तक टिकट के लिए हजारों लोगों की भीड़ जमा हो गई। ऐसे में इतनी भीड़ को काबू कर पाना अधिकारियों के लिए कठिन हो गया, जिससे भगदड़ मच गई।
देखें भगदड़ का यह वीडियो
This is so disappointing. Passionated fans gathered at Gymkhana Ground to collect India Vs Australia tickets in Hyderabad and they're getting such treatment. pic.twitter.com/OIP96BClOH
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 22, 2022