Advertisment

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के टिकट को लेकर हैदराबाद में भारी बवाल, पुलिस ने क्रिकेट प्रशंसकों पर किया लाठीचार्ज

सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से फैल रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे पुलिस भीड़ हटाने के लिए क्रिकेट फैंस पर लाठीचार्ज कर रही है। 

author-image
Manoj Kumar
New Update
भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के टिकट को लेकर हैदराबाद में भारी बवाल, पुलिस ने क्रिकेट प्रशंसकों पर किया लाठीचार्ज

INDIAN FANS GOT BITTEN BY POLICE IN HYDERABAD

एशिया कप 2022 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम 3 मैचों की टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का सामना कर रही है। पहला टी-20 मुकाबला 20 सितंबर को मोहाली में खेला गया, जहां भारत को खराब गेंदबाजी के कारण करारी हार मिली। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 से सीरीज में बढ़त बना ली है। ऐसे में भारत अगर एक भी मौका चूकता है तो उन्हें सीरीज से हाथ धोना पड़ेगा।

Advertisment

बात करें भारत के अगले मैचों के शेड्यूल की तो टीम का दूसरा टी-20 मैच, 23 सितंबर, शुक्रवार विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर में खेला जाना है। इसके बाद तीसरा टी-20 मुकाबला 25 सितंबर, रविवार राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद में होगा। इस सीरीज को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं और टिकट लेने के लिए लंबी लाइन लगा रहे हैं। लेकिन इस पागलपन के कारण हैदराबाद में बड़ी भगदड़ मैच गई है।

फैंस पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

दरअसल, तीसरे टी-20 मुकाबले के लिए हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (एचसीए) ने जिमखाना मैदान में ऑफलाइन टिकट बेचने का फैसला किया, लेकिन उन्हें उम्मीद नहीं थी की इसके लिए हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो जाएगी। सोशल मीडिया पर दावे किए जा रहे थे कि सुबह पांच बजे से लोग लाइन में लगे हुए हैं। और जब तक टिकट काउंटर खुलने लगे, तब तक टिकट के लिए हजारों लोगों की भीड़ जमा हो गई।  ऐसे में इतनी भीड़ को काबू कर पाना अधिकारियों के लिए कठिन हो गया, जिससे भगदड़ मच गई।

Advertisment
टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के अनुसार उनके सूत्रों ने बताया है कि इस भगदड़ में कम से कम 4 लोग घायल हो गए और उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है। बता दें कि इस भगदड़ के कारण हालत इतनी खराब होती जा रही थी की पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा। यह भी खबर है कि कुछ पुलिसकर्मियों और आम जनता को चोट लगी है। 

देखें भगदड़ का यह वीडियो

Advertisment

सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से फैल रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे पुलिस भीड़ हटाने के लिए क्रिकेट फैंस पर लाठीचार्ज कर रही है।

Australia Cricket News India General News India vs Australia 2023 IND vs AUS