HUR vs SIX Dream 11 Prediction: बिग बैश लीग 2023 का पांचवां मुकाबला हॉबर्ट हरिकेन्स Hobart Hurricanes (HUR) और सिडनी सिक्सर्स Sydney Sixers (SIX) के बीच 11 दिसंबर को खेला जाएगा। हॉबर्ट हरिकेन्स ने पिछले सीजन 14 में से 6 मुकाबले जीते थे और टूर्नामेंट को छठे स्थान पर खत्म किया था। वहीं सिडनी सिक्सर्स ने इस सीजन की धमाकेदार शुरूआत कर दी है। मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ मुकाबले में टीम ने 8 रनों से जीत दर्ज की थी। आगामी मुकाबले में दोनों ही टीमें अपना शानदार खेल दिखाना चाहेगी।
Hobart Hurricanes (HUR) vs Sydney Sixers (SIX) मैच जानकारी:
मैच- हॉबर्ट हरिकेन्स बनाम सिडनी सिक्सर्स, पांचवां मैच
दिन और समय- 11 दिसंबर, दोपहर 1ः45 बजे (भारतीय समयानुसार)
जगह- North Tasmania Cricket Ground, Launceston
लाइव स्ट्रीमिंग- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार
HUR vs SIX पिच रिपोर्ट (Pitch Report):
North Tasmania Cricket Ground, Launceston की पिच बल्लेबाजों को अधिक मदद करते हुए नजर आएंगी। यहां अधिक उछाल और गति भी मिलेगी। आगामी मुकाबले में बोर्ड पर अधिक रन देखने को मिल सकते हैं। हालांकि पिच दोहरा व्यवहार भी करती है, स्पिनरों को भी यहां थोडी मदद मिल सकती है।
HUR vs SIX हेड टू हेड रिकॉर्ड:
कुल मैच | 15 |
Hobart Hurricanes ने जीते | 9 |
Sydney Sixers ने जीते | 6 |
नो रिजल्ट | 0 |
टाई | 0 |
HUR vs SIX संभावित प्लेइंग 11:
हॉबर्ट हरिकेन्स Hobart Hurricanes (HUR):
कालेब ज्वेल, मैक राइट, सैम हैन, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), बेन मैक्डरमोट, बिली स्टैनलेक, क्रिस जॉर्डन, नाथन एलिस (कप्तान), रिले मेरेडिथ, इयान कार्लिस्ले
सिडनी सिक्सर्स Sydney Sixers (SIX):
डैनियल ह्यूजेस, जैक एडवर्ड्स, जेम्स विंस, स्टीव स्मिथ, जोश फिलिप (विकेटकीपर), मोइजेस हेनरिक्स (कप्तान), हेडन केर, टॉम करन, सीन एबॉट, बेन द्वारशुइस, इज़हारुलहक नवीद
HUR vs SIX बिग बैश लीग के पांचवें मैच के लिए Dream 11 Fantasy Suggestions:
ड्रीम 11 टीम 1:
विकेटकीपर- जोश फिलिप
बल्लेबाज- स्टीव स्मिथ, मैक राइट, जेम्स विंस, टिम डेविड
ऑलराउंडर- हेडन केर, मोइजिस हेनरिक्स
गेंदबाज- बिली स्टैनलेक, सीन एबॉट, नाथन एलिस, टॉम करन
कप्तान- टिम डेविड उपकप्तान- स्टीव स्मिथ
ड्रीम 11 टीम 2:
विकेटकीपर- जोश फिलिप
बल्लेबाज- स्टीव स्मिथ, मैक राइट, जेम्स विंस, टिम डेविड
ऑलराउंडर- हेडन केर, मोइजिस हेनरिक्स
गेंदबाज- बिली स्टैनलेक, सीन एबॉट, नाथन एलिस, इजहारूलहक नवीद
कप्तान- स्टीव स्मिथ उपकप्तान- हेडन केर