in

IPL 2021 : हैदराबाद ने रोमांचक मुकाबले में आरसीबी को 4 रन से हराया

अंतिम ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए हैदराबाद को जीत दिलाई।

Image Credit- IPL/BCCI
Image Credit- IPL/BCCI

आईपीएल 2021 के 52वें मैच में हैदराबाद ने रोमांचक मुकाबले में आरसीबी को 4 रन से हरा दिया। आरसीबी को जीत के लिए अंतिम ओवर में 13 रन चाहिए थे, लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए हैदराबाद को जीत दिलाई। आरसीबी के लिए देवदत्त पडिक्कल ने 41 रन और मैक्सवेल ने 40 रन बनाये। इससे पहले सनराइजर्स ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाये। जवाब में आरसीबी की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 137 रन ही बना सकी और 4 रन से मुकाबला हार गई।

लय में दिखे रॉय और विलियमसन

हैदराबाद की ओर से पारी की शुरुआत करने जेसन रॉय अभिषेक शर्मा उतरे। हैदराबाद को दूसरे ही ओवर में 14 के स्कोर पर पहला झटका लगा। अभिषेक शर्मा (13) रन बनाकर जॉर्ज गार्टन के शिकार हुए। इसके बाद राय और विलियमसन ने संभलकर खेला और हैदराबाद ने पावरप्ले में एक विकेट के नुकसान पर 50 रन बनाये। जेसन रॉय और केन विलियमसन अच्छी लय में दिखे। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी की। केन विलियमसन 29 गेंदों में 31 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे। उन्हें हर्षल पटेल ने शानदार गेंद पर बोल्ड आउट किया।

इसके बाद मैदान में आये प्रियम गर्ग (15) को डेनियल क्रिश्चियन ने एबी डिविलियर्स के हाथों कैच आउट कराया। गर्ग के आउट होने के बाद जेसन रॉय (44) को भी डेनियल क्रिश्चियन ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया। जेसन ने अपनी पारी में 38 गेंदों का सामना किया और पांच चौके लगाये। वहीं अगले ओवर में चहल की गेंद पर अब्दुल समद‌ (1) एलबीडब्ल्यू आउट हो गये। एक समय बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही हैदराबाद की पारी लड़खड़ा गई और 124 रन के स्कोर पर रिद्धीमान साहा (10) के रूप में पर उसका छठा विकेट गिरा। जेसन होल्डर (16) रन बनाकर आउट हुए। राशिद खान 7 रन बनाकर नाबाद रहे। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाये।

विराट कोहली पांच रन पर हुए आउट

टारगेट का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं हुई और विराट कोहली सिर्फ पांच रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कोहली को भुवनेश्वर कुमार ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। इसके बाद 18 रन के स्कोर पर आरसीबी को दूसरा झटका लगा। डेनियल क्रिश्चियन (1) रन पर आउट हुए। श्रीकर भरत भी कुछ कमाल नहीं कर पाये और 12 रन बनाकर उमरान मलिक के शिकार बने। हालांकि इसके बाद आये ग्लेन मैक्सवेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों में 40 रन ठोक डाले। लेकिन एक रन चुराने के चक्कर में विलियमसन का डायरेक्ट थ्रो स्टंप पर जाकर लगा और ग्लेन मैक्सवेल रन आउट हो गये।

सनराइजर्स ने मैच में की वापसी

इस विकेट के साथ ही हैदराबाद ने आरसीबी पर दबाव बनाया। इस दबाव के कारण एक छोर से टिके देवदत्त पडिक्कल ने बड़ा शॉट्स लगाने की कोशिश की और राशिद खान की गेंद पर अब्दुल समद को कैच थमा बैठे। पडिक्कल ने अपनी 41 रन की पारी 52 गेंदों का सामना किया और चार चौके लगाये। शहबाज अहमद ने अंतिम ओवरों में बड़े हिट लगाये, लेकिन वह भी 14 रन बनाकर आउट हो गये। मैच में वापसी करते हुए सनराइजर्स ने आरसीबी को अंतिम ओवरों में लक्ष्य तक पहुंचने से रोक दिया। आरसीबी 20 ओवर में 137 रन ही बना पाई। एबी डिविलियर्स 19 रन और जार्ज गार्टन 2 रन बनाकर नाबाद रहे।

Tamim Iqbal and Upul Tharanga. (Photo via Everest Premier League)

EPL 2021: फाइनल में स्थान बनाने के लिए क्वालीफायर -2 में भिड़ेंगे पोखरा राइनो और भैरहवा ग्लेडियेटर्स

Harmanpreet Singh and Gurjit Kaur. (Photo Source: Getty Images)

एफआईएच वार्षिक अवॉर्ड्स में हरमनप्रीत सिंह और गुरजीत कौर का जलवा, चुने गये प्लेयर ऑफ द ईयर