in

डेविड वॉर्नर के कमेंट पर हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने दी प्रतिक्रिया, मेगा ऑक्शन को लेकर कही ये बात

हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने सबसे पहले डेविड वॉर्नर को एशेज जीत पर बधाई दी।

David Warner
David Warner

इंडियन टी-20 लीग के हैदराबाद फ्रेंचाइजी के पूर्व खिलाड़ी डेविड वॉर्नर ने एक प्रशंसक के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि उन्हे संदेह है कि ऑरेंज आर्मी की 2022 संस्करण से पहले अच्छी नीलामी होगी या नहीं। वॉर्नर के इस कमेंट पर अब हैदराबाद फ्रेंचाइजी की ओर से प्रतिक्रिया आई है। फ्रेंचाइजी ने सबसे पहले वॉर्नर को इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा बनने के लिए बधाई दी।

इसके बाद फ्रेंचाइजी ने ट्वीट के जरिए कहा कि डेविड वॉर्नर फॉर्म में हैं और एशेज जीत के बाद वर्तमान में आनंद ले रहे हैं। हैदराबाद फ्रेंचाइजी की आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह भी कहा गया कि जब वार्नर की नीलामी होगी तो उसकी अच्छी नीलामी होगी।

ट्वीट में कहा गया, ‘एशेज जीतने पर बधाई डेविड। ऐसा लगता है कि आप फॉर्म में वापस आ गए हैं और पार्टी के बाद का आनंद ले रहे हैं! दूसरी ओर हम आशा करते हैं कि आपकी नीलामी अच्छी होगी।’

 

पिछले सीजन सुर्खियों में रहे थी वॉर्नर -फ्रेंचाइजी की कहानी

बता दें कि इंडियन टी-20 लीग के 2021 संस्करण के दौरान डेविड वॉर्नर खराब फॉर्म से जूझ रहे थे और उनके खराब फॉर्म के चलते ही सीजन के बीच में ही हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने उन्हें कप्तान पद से हटा दिया था। इसके बाद केन विलियमसन को टीम का नया कप्तान बनाया गया था। इसके अलावा डेविड वॉर्नर को प्लेइंग से भी बाहर कर दिया गया था।

इंडियन टी-20 लीग में डेविड वॉर्नर के प्रदर्शन की बात करें तो वह इस लीग के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने बल्ले के साथ शानदार प्रदर्शन किया है। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज इंडियन टी-20 में 5वां सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी है। उन्होंने टूर्नामेंट में 41.59 की शानदार औसत और लगभग 140 के स्ट्राइक रेट से 5449 रन बनाए हैं।

वहीं हैदराबाद के लिए इंडियन टी-20 लीग का 2021 संस्करण बेहद खराब रहा था और टीम 14 में से 11 मैच हारकर अंकतालिका में सबसे नीचे थी।

Sourav Ganguly

वुडलैंड्स अस्पताल ने सौरव गांगुली के स्वास्थ्य पर अपडेट देते हुए जारी किया बयान

Mohammed Shami

IND vs SA 1st Test : शमी की घातक गेंदबाजी के आगे दक्षिण अफ्रीका 197 पर सिमटी, भारत ने हासिल की मजबूत बढ़त