आईपीएल 2023 में लगभग सभी टीमें खिलाड़ियों के चोट को लेकर परेशान हैं। पहले ही चोट के चलते कुछ टीमों के प्रमुख खिलाड़ी आईपीएल (IPL 2023) के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। अब पॉइंट्स टेबल पर 9वें पायदान पर काबिज सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ा झटका लगा है। टीम के काबिल ऑल राउंडर वॉशिंगटन सुंदर चोट के चलते लीग के बचे हुए मुकाबलों से बाहर हो गए है।
IPL 2023 से बाहर हुए वॉशिंगटन सुंदर
हैदराबाद के लिए आईपीएल का पहला हाफ बेहद खराब रहा है। खेले गए मुकाबलों में टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। 7 मुकाबलों में से हैदराबाद को केवल 2 में जीत मिली और 5 में उसे हार का सामना करना पड़ा। हैदराबाद अपने टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों की खराब फॉर्म से जूझ रही है, इस वजह से टीम ना बड़ा स्कोर खड़ा कर पाती है, और ना ही चेज कर पाती है।
हैदराबाद को अब एक और बड़ा झटका लगा है। टीम के प्रमुख ऑल राउंडर खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते आईपीएल के बचे हुए मैचों से बाहर हो गए हैं। हैदराबाद ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इसकी घोषणा की है। फिलहाल सुंदर के रिप्लेसमेंट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं आई है। हैदराबाद अभी सात मुकाबलों में दो जीत के साथ पॉइंट्स टेबल पर 9वें स्थान पर है। हालांकि हैदराबाद अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली को 7 रनों से हराने में कामयाब रही थी।
बता दें कि वॉशिंगटन सुंदर पिछले मुकाबले में दिल्ली के खिलाफ तीन विकेट चटका कर, हैदराबाद की जीत में अहम योगदान दिया था। साथ ही शानदार फील्डिंग की मिसाल भी पिछले मुकाबले में पेश की थी।
🚨 INJURY UPDATE 🚨
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 27, 2023
Washington Sundar has been ruled out of the IPL 2023 due to a hamstring injury.
Speedy recovery, Washi 🧡 pic.twitter.com/P82b0d2uY3
शर्मनाक रहा हैदराबाद का आईपीएल पहला हाफ
आईपीएल का पहला हाफ हैदराबाद के लिए अच्छा नहीं रहा। टीम को खेले गए 7 मुकाबलों में से केवल 2 मुकाबले ही जीतने में कामयाब रही। लेकिन अगर हैदराबाद को अगर सीजन में आगे जाना है तो आगे के मुकाबलों में शानदार खेल का प्रदर्शन करना होगा। टीम को आईपीएल के दूसरे हाफ में जबरदस्त खेल पेश करना होगा।