Advertisment

केन विलियमसन के कैच को लेकर विवाद बढ़ा, हैदराबाद ने तीसरे अंपायर के फैसले के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

इंडियन टी-20 लीग 2022 में 29 मार्च को राजस्थान बनाम हैदराबाद के बीच हुए मुकाबले में केन विलियमसन के कैच को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Devdutt Padikkal catch. (Photo Source: Disney+Hotstar)

Devdutt Padikkal catch. (Photo Source: Disney+Hotstar)

इंडियन टी-20 लीग 2022 में 29 मार्च को राजस्थान बनाम हैदराबाद के बीच हुए मुकाबले में केन विलियमसन के कैच को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। मुकाबले में राजस्थान ने हैदराबाद को 61 रनों से मात दी थी। वहीं अब हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने कथित तौर पर कप्तान केन विलियमसन के आउट होने पर तीसरे अंपायर के फैसले के खिलाफ अधिकारियों को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई है।

Advertisment

दरअसल 29 मार्च को हुए मैच में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 210 रन बनाए। इस प्रकार हैदराबाद के सामने 211 रनों का लक्ष्य था। हैदराबाद की पारी के दूसरे ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद विलियमसन के बल्ले का किनारा लेती हुई स्लीप पर गई, जिसे विकेटकीपर संजू सैमसन ने पकड़ने की पूरी कोशिश की, लेकिन गेंद उनके दस्ताने से छिटक गई। इसके बाद स्लीप पर खड़े देवदत्त पडिक्कल ने इस कैच को पकड़ा।

हालांकि फील्ड अंपायर ने फैसले को थर्ड अंपायर के पास रेफर किया और इसके बाद थर्ड अंपायर ने विलियमसन को आउट करार दिया। लेकिन रिप्ले में एक दूसरे एंगल से देखने से लग रहा था कि गेंद पडिक्कल के हाथों में जाने से पहले जमीन को टच कर चुकी थी। मुकाबले में अंत में हैदराबाद को 61 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

फ्रेंचाइजी अधिकारी ने कहा प्रक्रिया का पालन किया गया

Advertisment

वहीं सूत्रों के अनुसार, हैदराबाद फ्रेंचाइजी के एक अधिकारी ने कहा, हां हमने बीसीसीआई को लिखा है। प्रक्रिया यह है कि यह कोच को लिखना है और प्रक्रिया का पालन किया गया है। टीम प्रबंधन के एक प्रवक्ता ने कहा कि कप्तान के रिपोर्ट में फैसले का जिक्र किया गया, जो हर मैच के बाद लीग के मैच रेफरी की दी जाती है।

इस बीच मुख्य कोच टॉम मूडी ने कहा कि वह रिप्ले देखकर हैरान थे और इस बात से चिंतित थे कि तीसरे अंपायर के पास निर्णय लेने के लिए सबूत थे। उन्होंने मैच के बाद कहा, हम बहुत हैरान थे कि इसे आउट दिया गया, खासकर जब हमने रिप्ले देखा। मैं समझ सकता हूं कि ऑन फिल्ड अंपायर ने फैसले को रेफर किया। हम निश्चित रूप से अंपायर नहीं हैं, लेकिन यह हमें बहुत स्पष्ट लग रहा था कि निर्णय क्या था।

Cricket News General News T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Hyderabad Rajasthan