हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन से पहले इंडियन टी-20 लीग के 15वें संस्करण के लिए टीम की नई जर्सी लॉन्च की है। हैदराबाद ने जर्सी में नारंगी और काले रंग का कॉम्बिनेशन बरकरार रखा है, लेकिन जर्सी का नया मॉडल पिछले ड्रेस से ज्यादा शार्प नजर आ रहा है। टीम ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी दी।
Presenting our new jersey.
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) February 9, 2022
The #OrangeArmour for the #OrangeArmy 🧡#ReadyToRise #IPL pic.twitter.com/maWbAWA0pc
12 और 13 फरवरी को मेगा ऑक्शन
वहीं बुधवार के दिन ही टूर्नामेंट की दो नई टीमों में से एक अहमदाबाद ने अपने टीम के आधिकारिक नाम की घोषणा की, जो गुजरात टाइटन्स के नाम से जानी जाएगी। जबकि लखनऊ फ्रेंचाइजी ने पहले ही अपने टीम के नाम की घोषणा कर दी थी, जो लखनऊ सुपर जायंट्स है। अब दो नई टीमों के शामिल होने से यह तय हो गया है कि टूर्नामेंट के 15वें संस्करण में 10 टीमें खेलेंगी।
बैंगलोर में 12 और 13 फरवरी को दो दिवसीय मेगा ऑक्शन आयोजित होगा। इसके लिए 590 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिसमें 228 ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू कर लिया है, जबकि 355 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। वहीं, एसोसिएट देशों से सात खिलाड़ी अपनी किस्मत आजमाने ऑक्शन में उतरेंगे।
हैदराबाद ने तीन खिलाड़ियों को किया रिटेन
मेगा ऑक्शन से पहले हैदराबाद ने अपने कप्तान केन विलियमसन के साथ जम्मू-कश्मीर के अनकैप्ड अब्दुल समद और उमरान मलिक को रिटेन किया। इन खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी ने सिर्फ 22 करोड़ रूपये खर्च किए। इस प्रकार उसके पास मेगा ऑक्शन के लिए 68 करोड़ रुपये का पर्स है।
पिछले संस्करण में हैदराबाद का खराब प्रदर्शन
हैदराबाद टीम के लिए 2021 संस्करण बेहद खराब गुजरा था। टीम 14 में से 11 मैच हारकर अंकतालिक में सबसे नीचे स्थान पर थी। टूर्नामेंट के भारतीय चरण में डेविड वॉर्नर के खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया। इसके बाद प्लेइंग इलेवन से भी बाहर कर दिया। इस वजह से केन विलियमसन को सीजन के बीच में कप्तानी सौंपी गई। हालांकि, कोई फायदा नहीं हुआ।