इंडियन टी-20 लीग के 15वें संस्करण में मंगलवार 29 मार्च को पुणे में हैदराबाद का सामना राजस्थान से होगा। दोनों टीमों का पिछले संस्करण में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। ऐसे में इस सीजन दोनों टीमें अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगी। दोनों टीमों के बीच हुए अब तक मुकाबले की बात करें तो हैदराबाद का पलड़ा भारी है।
हैदराबाद और राज्सथान के बीच अब तक 15 मैच खेले गए हैं, जिसमें हैदराबाद को 8 में जीत मिली है, जबकि राजस्थान ने 7 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 27 अप्रैल 2013 को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया था। जबकि आखिरी बार दोनों टीमें दुबई में भिड़ी थीं।
मैच खेले | हैदराबाद की जीत | राजस्थान की जीत | टाई | नो रिजल्ट |
15 | 8 | 7 | 0 | 0 |
दोनों टीमों के बीच हुए आखिरी मुकाबले में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए।। संजू सैमसन ने 57 गेंदों में 84 रन की पारी खेली, जबकि यशस्वी जायसवाल ने 36 रन बनाए। हैदराबाद की ओर से सिद्धार्थ कौल ने दो विकेट चटकाए। वहीं संदीप शर्मा, भुवनेश्वर कुमार और राशिद खान ने 1-1 विकेट लिया था।
लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद ने जेसन रॉय 60 रन और केन विलियमसन के नाबाद 51 रनों की बदौलत 9 गेंद शेष रहते जीत दर्ज की। राजस्थान के लिए मुस्तफिजुर रहमान, महिपाल लोमरोर और चेतन सकारिया ने 1-1 विकेट हासिल किया।
राजस्थान की पूरी टीम-
संजू सैमसन, जॉस बटलर, यशस्वी जायसवाल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, रियान पराग, केसी करियप्पा, नवदीप सैनी, ओबेद मैककॉय, अनुय सिंह, कुलदीप सेन, जुरेल नायर, ध्रुव नायर, तेजस बरोका, कुलदीप यादव, शुभम गढ़वाल, जेम्स नीशम, नाथन कूल्टर-नाइल, रासी वैन डर डुसेन, डेरैल मिचल।
हैदराबाद की पूरी टीम-
केन विलियमसन (कप्तान), अब्दुल समद, उमरान मलिक, वाशिंगटन सुंदर, निकोलस पूरन, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, प्रियम गर्ग, राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, कार्तिक त्यागी, श्रेयस गोपाल, जे सुचित, एडिन मार्कराम, मार्को यान्सेन, रोमारियो शेफर्ड, आर समर्थ, शशांक सिंह, सौरभ दुबे, विष्णु विनोद, ग्लेन फिलिप्स और फजलहक फारूकी।