भारतीय टीम अगले महीने वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली है। जिसका आगाज 12 जुलाई को खेले जाने वाले पहले टेस्ट मुकाबले से होगा। इस दौरे पर भारतीय टीम को 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 मुकाबले खेलने है। इस दौरे के लिए टेस्ट और वनडे मुकाबलों के लिए भारतीय टीम का ऐलान कुछ दिनों पहले हो चुका है। टेस्ट टीम में चेतेश्वर पुजारा और उमेश यादव जैसे अनुभवी खिलाड़यों को बाहर कर चयनकर्ताओं ने यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ और मुकेश कुमार को भारतीय टीम में शामिल किया है।
टीम के ऐलान के बाद चयनकर्ताओं को घरेलू क्रिकेट सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले अभिमन्यु इश्वरन और सरफराज खान की अनदेखी करने के लिए कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच घरेलू में शानदार प्रदर्शन करने वाले स्टार अभिमन्यु इश्वरन ने वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं चुने जाने को लेकर अपनी चुप्पी तोड़कर चौंकाने वाला बयान दिया है।
मुझे पता है मौका जल्द मिलने वाला है और मुझे उसके लिए तैयार रहना है - अभिमन्यु इश्वरन
भारतीय टेस्ट टीम के पिछले कुछ दौरों पर बतौर बैकअप बल्लेबाज टीम के साथ सफर करने वाले अभिमन्यु इश्वरन को अभी तक देश के लिए डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। इश्वरन पिछले कुछ समय से घरेलू सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उसके बावजूद भारतीय टीम में डेब्यू करने के लिए इश्वरन को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।
हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम में शामिल नहीं किए जाने पर इश्वरन ने चुप्पी तोड़कर कहा हैं कि 'ईमानदारी से कहूं तो यह मेरे लिए थोड़ा निराशाजनक रहा, लेकिन फिर भी, मुझे अपने खेल पर और ध्यान देना है। इसके साथ ही हर अवसर के लिए तैयार रहना है। ताकि जब भी मौका मिले, मैं अपनी पूरी ऊर्जा और कौशल के साथ प्रदर्शन कर सकूं।'
बात दें कि अभिमन्यु इश्वरन ने 87 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 47.9 की शानदार औसत से 6557 रन बनाए हैं। इसके साथ ही पिछले 10 मुकाबलों में पांच शतक जड़े हैं। लेकिन फिर भी चनयकर्ताओं द्वारा लगातार इस शानदार बल्लेबाज की लगातार अनदेखी की जा रही है। इस बीच इश्वरन के बयान पर फैंस के कई मजेदार रिएक्शन सोशल मीडिया पर दिए है।
यहां देखिए फैंस के रिएक्शन
But the fact is nobody going to play him in India till he is quit his cricket career
— I'm Booked📚 (@CRIC2CRITIC) June 28, 2023
Keep it up till you get your place
— Nishant kumar (@Nishant37505366) June 28, 2023
His time is near.
— Ankit (@cricholic90) June 28, 2023
Thats the spirit boyyy
— Saurav Jha (@SauravJha101) June 28, 2023
Mark my words he will be selected in future without playing ipl
— Dhruv (@DhruvsBoss) June 28, 2023
Then there is Sarfaraz who’s playing minority card
— Ravi Kiran (@crravikiran) June 28, 2023
Selectors too, will not give up till they break this spirit.
— Gaurav Dubey गौरव दूबे (@dubey_gd) June 28, 2023
Sigma mentality
— sword$man🕉️ (@backwardpoint_) June 28, 2023
Feel sad for him. The selection and PR of certain player hasn't helped. As things stand, the reality is that he won't get an international test debut cuz of the bias in Indian cricket
— Y P (@imYash07) June 28, 2023