इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला कैनबरा में खेला गया। हालांकि मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। इंग्लिश कप्तान ने बारिश से बाधित मैच में 41 गेंदों पर 65 रन की शानदार पारी खेली।
इस बीच मैच के दौरान का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ऑस्ट्रेलियाई पेसर मिचेल स्टार्क ने इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉस बटलर को मांकडिंग को लेकर चेतावनी दी। इस घटना के पर फैन्स ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दीं।
पांचवें ओवर में घटी घटना
दरअसल, इंग्लिश पारी के पांचवें ओवर में मिचेल स्टार्क गेंदबाजी अटैक पर थे। मिचेल स्टार्क चौथी गेंद फेंकने के लिए दौड़े, लेकिन डिलीवरी पूरी होने से पहले बटलर नॉन स्ट्राइकर एंड पर अपना क्रीज छोड़ते हुए दिखाई दिए। डिलीवरी पूरी करने के बाद दोबारा गेंदबाजी के लिए जा रहे स्टार्क ने तब बटलर को क्रीज जल्दी नहीं छोड़ने की चेतावनी दी।
इस दौरान स्टार्क को माइक पर यह कहते हुए पकड़ा गया कि, ‘मैं दीप्ति नहीं हूं, लेकिन मैं कर सकता हूं।’ बटलर ने भी जवाब देने में देरी नहीं की और कहा, ‘मुझे नहीं लगता है कि मैंने किया।’
यहां देखें वायरल वीडियो
SOUND 🔛
What do you think about this event between Mitchell Starc and @josbuttler? 🤔#JosButtler #MitchellStarc #AUSvENG #SonySportsNetwork pic.twitter.com/rA3D5yxwFP
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) October 14, 2022
मैच के बाद दोनों टीमों के कप्तानों ने मांकडिंग पर अपनी प्रतिक्रया दी
वहीं मैच के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, ‘चेतावनी मिलने के बाद भी अगर नहीं माने तो यह सही है। हालांकि मुझे यह पसंद नहीं हैं।’ बटलर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘कोई भी इसे नहीं देखना चाहेगा, क्योंकि इससे बल्ले और गेंद से प्रदर्शन की बजाय इसी पर चर्चा होने लगती है।’
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज समाप्त हो गई है और दोनों टीम 20-20 वर्ल्ड कप के लिए कमर कस चुके हैं। गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का सामना आगामी मार्की टूर्नामेंट में एक बार फिर से इंग्लैंड से होगा।