Advertisment

'मुझे नहीं पता था कि उसे कैसे दिलासा दूं क्योंकि मैं खुद भी रो रहा था' कुलदीप यादव की मैच्योरिटी पर बोले कोच कपिल पांडे 

स्पिनर कुलदीप यादव को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच न खिलाने को लेकर उनके कोच कपिल पांडे ने बड़ा बयान दिया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Kuldeep Yadav and Kapil Pandey (Image Credit- Twitter)

Kuldeep Yadav and Kapil Pandey (Image Credit- Twitter)

हाल में ही अभी टीम इंडिया की दो मैचों की टेस्ट सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ खत्म हुई है, जिसमें टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया था। वहीं इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच को टीम इंडिया को जिताने में कुलदीप यादव महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और 8 विकेट लेने के अलावा बल्ले से भी कमाल का प्रदर्शन किया था।

Advertisment

हालांकि तब सभी को जोर का झटका लगा जब बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से कुलदीप यादव को ड्राॅप कर दिया गया। तो वहीं इस फैसले पर उस समय रोहित की अनुपस्थिति में टीम की कमान संभाल रहे केएल राहुल ने कहा था कि पिच पर घास की अधिक मात्रा को देखते हुए एक सीमर को खिलाया गया है।

कुलदीप की जगह उनादकट को मिला था मौका

बता दें उस मैच में कुलदीप यादव को तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को खिलाया गया था, जो गेंद से उतने प्रभावी नजर नहीं आए थे। इसके बाद टीम इंडिया के इस फैसले से फैंस समेत कुलदीप यादव के शुरूआती कोच कपिल पांडे भी काफी दुखी हुए थे।

Advertisment

तो वहीं अब उन्होंने अपने स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ एक इंटरव्यू में अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है कि उन्हें उस समय कैसा महसूस हुआ था जब कुलदीप यादव को दूसरे टेस्ट मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था।

कुलदीप ने मुझे इंतजार करने के लिए कहा- कपिल पांडे

स्पोर्ट्सकीड़ा को दिए इंटरव्यू में कुलदीप के कोच कपिल पांडे ने कहा, समय के साथ कुलदीप काफी मैच्योर हो गए हैं। शुरू-शुरू में मुझे इस बच्चे की बहुत चिंता होती थी जब उसे उसके लायक मौके नहीं मिलते थे। उसके पास दो हैट्रिक है एक भारत ए के लिए तो दूसरी अंडर 19 विश्व कप में।

बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में मैन ऑफ द मैच होने के बावजूद, जब उन्हें दूसरे टेस्ट मैच से ड्रॉप किया गया, तो मुझे नहीं पता था कि उन्हें कैसे दिलासा दूं क्योंकि मैं खुद भी रो रहा था। लेकिन जिस तरह से उन्होंने मुझे सब्र रखने और विश्वास बनाए रखने के लिए कहा कि चीजें आखिरकार काम करेंगी, यह दिखाता है कि वह कितने मैच्योर हो गए हैं।

 

Cricket News Kuldeep Yadav Delhi