पृथ्वी शॉ को हाल ही में वेस्ट ज़ोन के लिए दिलीप ट्रॉफी में खेलते देखा गया था। शॉ ने टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले की पहली पारी में अर्धशतक लगाया था। हालांकि बावजूद इसके वेस्ट जोन को साउथ जोन के सामने खिताबी मुकाबले में 75 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पृथ्वी शॉ आगामी देवधर ट्रॉफी को छोड़कर मौजूदा काउंटी चैम्पियनशिप में नॉर्थम्पटनशायर के लिए खेलने के लिए इंग्लैंड का दौरा करने की तैयारी में है। शॉ ने आखिरी बार टीम इंडिया के लिए जुलाई 2021 में खेला था।
इसके बाद, शॉ ने इस साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के लिए टी-20 टीम में वापसी की थी। लेकिन,अंतिम प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला था। पृथ्वी शॉ के लिए आईपीएल 2023 बेहद खराब रहा था। जिसके चलते वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें इंडियन टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया। इस बीच शॉ ने हाल ही में क्रिकबज और विजडन के साथ एक विशेष बातचीत में अपने भारतीय टीम से बाहर किए जाने पर खुलकर बात की।
"इंडियन टीम से बाहर किए जाने पर मैं किसी से नहीं लड़ सकता" - पृथ्वी शॉ
क्रिकबज और विजडन से बात करते हुए शॉ ने टीम इंडिया से बाहर होने को लेकर कहा कि 'जब मुझे बाहर किया गया, तो मुझे इसका कारण पता नहीं चला। कोई कह रहा था कि यह फिटनेस हो सकती है। लेकिन इसके बाद बैंगलोर स्थित एनसीए आया और एनसीए में सभी परीक्षण पास किए, फिर से रन बनाए और फिर से टी-20 टीम में वापस आया। लेकिन वेस्टइंडीज में फिर मौका नहीं मिला।
इसको लेकर मैं बेहद निराश हूं लेकिन आपको बस आगे बढ़ना है। मैं कुछ नहीं कर सकता, मैं किसी से लड़ नहीं सकता। एक व्यक्ति के रूप में, मैं सिर्फ अपने जोन में रहना पसंद करता हूं। लोग मेरे बारे में बहुत सी बातें कहते हैं। लेकिन जो लोग मुझे जानते हैं, वे जानते हैं कि मैं कैसा हूँ। मेरे कोई दोस्त नहीं हैं, मुझे दोस्त बनाना पसंद नहीं है।
इस पीढ़ी के साथ यही हो रहा है। आप अपने विचार किसी और के साथ शेयर नहीं कर सकते। यदि आप मुझसे व्यक्तिगत रूप से पूछें तो यह बहुत डरावना है। डर लगता है आजकल अपने विचार शेयर करने से भी। अगले दिन मीडिया उसी विचार को तोड़-मरोड़ कर लोगों के सामने परोस देता है। जिससे मैं बेहद डरता हूं।'