Advertisment

पाक खिलाड़ी जमान खान को है अपनी गेंदबाजी का घमंड!, उमरान के साथ तुलना पर बोले- 'स्पीड से फर्क नहीं पड़ता'

जमान खान ने उमरान मलिक के साथ तुलना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गति उनके लिए मायने नहीं रखती, बल्कि वह केवल प्रदर्शन पर फोकस करते हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
पाक खिलाड़ी जमान खान को है अपनी गेंदबाजी का घमंड!, उमरान के साथ तुलना पर बोले- 'स्पीड से फर्क नहीं पड़ता'

उमरान मलिक ने हाल ही में भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया है और अपनी तेज गेंदबाजी की वजह से विपक्षी टीमों के खिलाफ घातक साबित हुए हैं। उन्होंने जितने कम समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में छाप छोड़ी है, इस वजह से आगामी वर्ल्ड कप में विशेषज्ञ उन्हें भारतीय टीम का अहम हिस्सा मान रहे हैं।

Advertisment

अभी तक मलिक ने भारत के लिए 8 टी-20 में 11 विकेट और 8 वनडे मैचों में 13 विकेट हासिल किए। हालांकि, उन्हें टेस्ट में डेब्यू करने का इंतजार है। वह भारत के लिए लगातार 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं। पिछले महीने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में मलिक ने 156 किमी प्रति घंटे की फेंकी थी, जो भारतीय क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज रही।

उमरान के साथ तुलना पर जमान खान ने कही ये बात

जम्मू कश्मीर के इस गेंदबाज ने अपनी तेज गेंदबाजी से विश्व क्रिकेट में अपने नाम का परचम लहराया है। उमरान के अलावा एक और तेज गेंदबाज दुनिया में अपना नाम बना रहा है और वह पड़ोसी देश पाकिस्तान का है। इस तेज गेंदबाज का नाम जमान खान है, जिसकी तुलना उमरान मलिक से हो रही है।

Advertisment

इस बीच जमान खान ने उमरान के साथ हो रही तुलना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उनका मानना है कि गति उनके लिए मायने नहीं रखती, बल्कि वह केवल प्रदर्शन पर फोकस करते हैं।

जमान खान ने कहा, 'अगर आप गति की बात करते हैं तो मैं वास्तव में गति की परवाह नहीं करता। मुझे परफॉर्मेंस की परवाह है। यह परफॉर्मेंस है जो मायने रखता है। आपकी गति आपके लिए स्वाभाविक है।'

पीएसएल में खेलते नजर आएंगे जमान खान

Advertisment

तेज गेंदबाज जमान लाहौर कलंदर्स के लिए पाकिस्तान सुपर लीग के आगामी सीजन में खेलेंगे। वह अनकैप्ड खिलाड़ी है और लिस्ट ए क्रिकेट में 7 मुकाबले खेलते हुए 6 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा 30 टी-20 मैचों में उसने 40 विकेट चटकाए हैं।

Cricket News India General News Pakistan Umran Malik