इस साल क्रिकेट के दो मल्टी नेशनल टूर्नामेंट खेले जाने हैं। जिनमें पाकिस्तान की मेजबाजी में 31 अगस्त से लेकर 17 सितंबर तक खेले जाने वाला एशिया कप और 5 अक्टूबर से 23 नवंबर तक भारत की मेजबानी में खेले जाने वाला वनडे वर्ल्ड कप शामिल है। इस तरह एक नहीं बल्कि कई मैच भारत और पाकिस्तान के बीच देखने को मिलेंगे, जिसका दोनों देशों के फैंस को बेसब्री से इंतजार है।
हालांकि, भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वर्ल्ड कप के कुछ मैचों के अयोजन स्थलों को बदलने की अपील पिछले कुछ समय से पीसीबी कर रहा था, जिसको खारिज कर दिया गया। अब इस मामले पर भारतीय स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का चौंकाने वाला बयान सामने आया है।
पीसीबी अगर ठोस वजह देता तो इंटरनेशनल बोर्ड को इस बारे में सोचता- रवि अश्विन
हाल ही में इंग्लैंड के ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में बाहर बैठे नजर आए दुनिया के नंबर-1 टेस्ट गेदबाज रविचंद्रन अश्विन फिलहाल तमिलनाडु प्रमियर लीग (TNPL) में खेलते नजर आ रहे हैं।
इस बीच अपने यूट्यूब चैनल पर रविचंद्रन अश्विन ने पीसीबी के शेड्यूल में प्रस्तावित मैचों के वेन्यू को बदलने की अपील पर कहा कि, पाकिस्तान ने वेन्यू बदले के लिए अपने पत्र में जिक्र किया कि चेन्नई में परिस्थितियां अफगानिस्तान के पक्ष में होंगी। इसलिए, स्थान बदलकर मैच दूसरे मैदान पर कराए जाए। इसलिए, मुझे संदेह है कि शायद ही इस अनुरोध पर ध्यान दिया जाएगा। अगर पाकिस्तान कुछ वैध सुरक्षा कारण बताए होते, तो इसे स्थानांतरित किया जा सकता है।'
अश्विन ने आगे कहा कि, 'केवल सुरक्षा कारणों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट निकाय इन अनुरोधों पर विचार करेगा। जैसा 2016 टी-20 वर्ल्ड कप में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला धर्मशाला में होने वाला था, लेकिन सुरक्षा कारणों से इसे कोलकाता में स्थानांतरित कर दिया गया।'
गौरतलब है कि पीसीबी चाहती है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाला मुकाबला बैंगलोर की जगह चेन्नई में खेला जाए। साथ ही चेन्नई में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला जाने वाला मुकाबला बैंगलोर में खेला जाए। हालांकि, पीसीबी की इस अपील को इंडियन क्रिकेट बोर्ड और इंटरनेशनल क्रिकेट निकाय ने ठोस वजह नहीं देने के कारण खारिज कर दिया है।