भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले साल गंभीर कार दुर्घटना में घायल होने के बाद फिलहाल बैंगलोर स्थित एनसीए में रिहैब से गुजर रहे हैं। मई 2023 में एक बड़ी सर्जरी के बाद पंत ने एनसीए में नेट्स में बल्लेबाजी और कीपिंग शुरू कर दी है।
इंडियन क्रिकेट बोर्ड की नई मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार पंत फिलहाल उचित फिटनेस दिनचर्या का पालन कर रहे हैं। भारतीय फैंस को उम्मीद है कि पंत चोट से जल्द वापसी करके मैदान पर खेलते नजर आएंगे। मगर इस बीच पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने ऋषभ पंत की वापसी को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है।
मुझे नहीं लगता ऋषभ पंत अगले आईपीएल में खेलते नजर आएंगे- ईशांत शर्मा
पिछले साल दिसंबर में भयानक कार दुर्घटना में घायल हुए पंत इस साल के आईपीएल 2023 में नहीं खेल सके थे। वह पिछले छह महीनों से क्रिकेट से दूर हैं। और आगामी एशिया कप से भी बाहर होते नजर आ रहे हैं। हालांकि, भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप में पंत की वापसी को लेकर अभी कुछ भी कहना मुश्किल है। मगर इस बीच अनुभवी ईशांत शर्मा ने पंत की वापसी पर राय देते हुए कहा है कि वह शायद अगले साल के आईपीएल में भी खेलते नजर नहीं आएंगे।
जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान ईशांत ने कहा कि, मुझे लगता है कि शायद हम ऋषभ पंत को अगले आईपीएल में भी नहीं देख पाएंगे, क्योंकि यह कोई छोटी चोट नहीं है। यह एक बहुत ही गंभीर दुर्घटना थी। उन्होंने अभी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग शुरू की है और उसके बाद दौड़ना और मुड़ना, बहुत सी चीजें हैं, जो एक विकेटकीपर और बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है।
ईशांत ने आगे कहा, अच्छी बात यह है कि उनकी दूसरी सर्जरी नहीं हुई। यदि उनकी दूसरी सर्जरी हुई होती तो वह और भी लंबे समय तक बाहर रहते। अब उनकी एक सर्जरी हो चुकी है लेकिन मुझे नहीं लगता कि वह वर्ल्ड कप के लिए निश्चित तौर पर फिट हो पाएंगे। उम्मीद है कि अगर वह आईपीएल के लिए फिट हो जाते हैं तो यह बहुत अच्छा होगा।
गौरतलब है कि आईपीएल 2023 में उनकी गैरमौजूदगी में डेविड वॉर्नर ने दिल्ली की कमान संभाली थी। लेकिन, आईपीएल 2023 में दिल्ली का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा, टीम पॉइंट्स टेबल में नीचे से दूसरे स्थान पर रही।