आईपीएल के 16वें सीजन में बेहद खराब फॉर्म में नजर आए दिल्ली कैपिटल्स और भारत के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ वेस्टइंडीज के दौरे के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे। पृथ्वी शॉ फिलहाल दिलीप ट्रॉफी में वेस्ट जोन की तरफ से खेलते नजर आ रहे हैं। इस मुकाबले में भी पृथ्वी शॉ की खराब फॉर्म जारी है। सेंट्रल जोन के खिलाफ 5 जुलाई से 8 जुलाई तक खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले की दोनों पारियों में शुरुआत मिलने के बावजूद शॉ बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहें। इस बीच शॉ ने भारतीय खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है।
मैं आक्रामक बल्लेबाजी नहीं छोड़ सकता- पृथ्वी शॉ
भारत के लिए आखिरी बार जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 मैच में नजर आए पृथ्वी शॉ पिछले कुछ समय से बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। जिसके चलते वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम में भी शॉ को शामिल नहीं किया गया। हालांकि, शॉ टीम इंडिया में वापसी के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं। क्रिकइंफो से बात करते हुए पृथ्वी शॉ ने कहा कि, 'मुझे ऐसा लगता है कि मुझे अपना खेल बदलने की जरुरत नहीं है, बल्कि मुझे थोड़ा समझदारी के साथ खेलने की जरुरत है।'
शॉ ने आगे कहा कि, 'मुझे लगता है कि जिस तरह की बल्लेबाजी के दम पर मैं यहां तक आया हूं, मुझे आगे भी वैसे ही अंदाज में बल्लेबाजी करनी है। मैं चेतेश्वर पुजारा सर की तरह बल्लेबाजी नहीं कर सकता। और पुजारा सर भी मेरी तरह बल्लेबाजी नहीं कर सकते। मैं बस वहीं करने की कोशिश करता हूं जो मुझे यहां तक लेकर आया है।'
बता दें कि आईपीएल 2023 में शर्मनाक प्रदर्शन करने वाले पृथ्वी शॉ का बीता घरेलू सीजन काफी अच्छा रहा था। 2022-23 में पृथ्वी ने 10 परियों में कुल 595 रन बनाए थे, जिसमें 383 गेंदों पर 379 रनों की पारी भी शामिल थी। यह रणजी टॉफी के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा निजी स्कोर था। इस बीच पृथ्वी का यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस शॉ के इस बयान पर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं।
यहां देखिए फैंस के रिएक्शन
Disrespect on Pujara is crazy. He’s an old gen test batsman. Don’t think Prithvi shaw is coming any close to Pujara in test anytime soon. Pujara might not work in T20 but playing for 5 days straight and batting for hours is not something everyone can do.
— vrajesh patel (@cloxz17) July 9, 2023
Generational talent Shaw 🥵
— AR (@31_FOREVER_) July 9, 2023
Dude hasn't scored h
— piyush sharma (@writerpiyush1) July 9, 2023
1/20th of Pujara's career runs and is already comparing himself with Pujara. Shaw is definitely next Kambli.
Bss aggressive mindset change krle..kuj jyda hi hojta
— Harnoor Bindra (@harnoor_bindra7) July 9, 2023
But he can bat like Sachin Sehwag and Lara
— Adityaraj (@aditya_raj1920) July 9, 2023
Definitely he can't do tuk tuk like that boring batsman Pujara
— 🇦🇺 (@Cricket_fan0123) July 9, 2023
Exactly. Pujara's style is outdated and boring and should retire with him.
— The Cricket Statistician (@CricketSatire) July 9, 2023
I don’t think this is the best approach
— Sachin (@sachinsanafan) July 9, 2023
He should learn it from Sachin …