Advertisment

'मैं उनके जैसा नहीं खेलना चाहता', पृथ्वी शॉ ने भारतीय बल्लेबाज को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

शॉ ने आगे कहा मुझे लगता है कि जिस तरह की बल्लेबाजी के दम पर मैं यहां तक आया हूं, मुझे आगे भी वैसे ही अंदाज में बल्लेबाजी करनी है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Prithvi Shaw, Pujara

Prithvi Shaw, Pujara

आईपीएल के 16वें सीजन में बेहद खराब फॉर्म में नजर आए दिल्ली कैपिटल्स और भारत के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ वेस्टइंडीज के दौरे के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे। पृथ्वी शॉ फिलहाल दिलीप ट्रॉफी में वेस्ट जोन की तरफ से खेलते नजर आ रहे हैं। इस मुकाबले में भी पृथ्वी शॉ की खराब फॉर्म जारी है। सेंट्रल जोन के खिलाफ 5 जुलाई से 8 जुलाई तक खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले की दोनों पारियों में शुरुआत मिलने के बावजूद शॉ बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहें। इस बीच शॉ ने भारतीय खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है।

Advertisment

मैं आक्रामक बल्लेबाजी नहीं छोड़ सकता- पृथ्वी शॉ

भारत के लिए आखिरी बार जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 मैच में नजर आए पृथ्वी शॉ पिछले कुछ समय से बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। जिसके चलते वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम में भी शॉ को शामिल नहीं किया गया। हालांकि, शॉ टीम इंडिया में वापसी के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं। क्रिकइंफो से बात करते हुए पृथ्वी शॉ ने कहा कि,  'मुझे ऐसा लगता है कि मुझे अपना खेल बदलने की जरुरत नहीं है, बल्कि मुझे थोड़ा समझदारी के साथ खेलने की जरुरत है।'

शॉ ने आगे कहा कि, 'मुझे लगता है कि जिस तरह की बल्लेबाजी के दम पर मैं यहां तक आया हूं, मुझे आगे भी वैसे ही अंदाज में बल्लेबाजी करनी है। मैं चेतेश्वर पुजारा सर की तरह बल्लेबाजी नहीं कर सकता। और पुजारा सर भी मेरी तरह बल्लेबाजी नहीं कर सकते। मैं बस वहीं करने की कोशिश करता हूं जो मुझे यहां तक लेकर आया है।'

Advertisment

बता दें कि आईपीएल 2023 में शर्मनाक प्रदर्शन करने वाले पृथ्वी शॉ का बीता घरेलू सीजन काफी अच्छा रहा था। 2022-23 में पृथ्वी ने 10 परियों में कुल 595 रन बनाए थे, जिसमें 383 गेंदों पर 379 रनों की पारी भी शामिल थी। यह रणजी टॉफी के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा निजी स्कोर था। इस बीच पृथ्वी का यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस शॉ के इस बयान पर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं।

यहां देखिए फैंस के रिएक्शन

 

 

Test cricket Cricket News India General News Prithvi Shaw India Domestic Cricket Cheteshwar Pujara West Indies vs India West Indies vs India 2023