राहुल द्रविड़-विराट कोहली ने 2011 वेस्टइंडीज दौरे की यादें की शेयर; सुनकर खुश हो जाएगा दिल

कोहली ने वेस्टइंडीज के 2011 वाले दौरे को याद करते हुए कहा कि ' मैंने नहीं सोचा था कि 12 साल बाद हम यहां एक बार फिर आएंगे और राहुल भाई कोच बनकर आएंगे

author-image
Manoj Kumar
New Update
Rahul Dravid and Virat Kohli

Rahul Dravid and Virat Kohli

ऑस्ट्रेलिया के हाथों WTC में मिली करारी हार के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर नए WTC चक्र के लिए पहुंच गई है। भारतीय टीम को 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 मुकाबले खेलने हैं। सीरीज का आगाज आज यानी 12 जुलाई को भारतीय समयानुसार शाम 7: 30 बजे से शुरु होने वाले टेस्ट मुकाबले से होगा। इस मुकाबले से पहले इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और कोच राहुल द्रविड़ का एक वीडियो फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया है। जिसपर फैंस के कई मजेदार रिएक्शन देखने को मिले हैं।

विराट कोहली और राहुल द्रविड़ ने 2011 वेस्टइंडीज दौरे की यादें की शेयर

Advertisment

दरअसल 12 साल पहले युवा विराट कोहली और सीनियर राहुल द्रविड़ एक साथ भारतीय टीम में खेल रहे थे। मगर इन पिछले 12 सालों में सबकुछ बदल गया। 2011 में भारतीय टेस्ट टीम में सबसे युवा खिलाड़ियों में से एक विराट कोहली अब भारत की ओर से 100 से ज्यादा टेस्ट मुकाबले खेल चुके हैं।

वहीं उस समय के सीनियर बल्लेबाज राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के साथ बतौर कोच जुड़े हुए हैं। साल 2011 के वेस्टइंडीज दौरे पर कोहली और द्रविड़ साथी खिलाड़ियों के तौर पर वेस्टइंडीज दौरे पर गए थे। लेकिन अब सबकुछ बदल चुका है। इस बीच इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने एक वीडियो अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैंस के साथ शेयर किया है। जिसमें कोहली और द्रविड़ फैंस के साथ पुरानी यादें शेयर करते नजर आ रहे हैं।

कोहली ने वेस्टइंडीज के 2011 वाले दौरे को याद करते हुए कहा कि "मैंने नहीं सोचा था कि 12 साल बाद हम यहां एक बार फिर आएंगे और राहुल भाई कोच बनकर आएंगे और मैं 100 से ज्यादा टेस्ट खेल चुका होगा।" वहीं राहुल द्रविड़ ने कहा कि "यहां वापस आकर अच्छा लगा। 12 साल पहले मैं खिलाड़ी बनकर यहां आया था, अब कोच बनकर आया हूं। तब अलग टीम थी, अब अलग है। सिर्फ विराट कोहली है जो 2011 में भी यहां मेरे साथ आए थे और इस दौरे पर भी आए हैं।"  गौरतलब है कि धोनी की अगुवाई वाले 2011 दौरे पर भारतीय टीम ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया था। इस बार भी टीम इंडिया वहीं कारनामा दोहराने को देखेगी।

यहां देखिए वायरल वीडियो

Advertisment

यहां देखिए वायरल वीडियो पर फैंस के रिएक्शन

Test cricket Cricket News Virat Kohli India Rahul Dravid West Indies West Indies vs India 2023