ऑस्ट्रेलिया के हाथों WTC में मिली करारी हार के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर नए WTC चक्र के लिए पहुंच गई है। भारतीय टीम को 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 मुकाबले खेलने हैं। सीरीज का आगाज आज यानी 12 जुलाई को भारतीय समयानुसार शाम 7: 30 बजे से शुरु होने वाले टेस्ट मुकाबले से होगा। इस मुकाबले से पहले इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और कोच राहुल द्रविड़ का एक वीडियो फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया है। जिसपर फैंस के कई मजेदार रिएक्शन देखने को मिले हैं।
विराट कोहली और राहुल द्रविड़ ने 2011 वेस्टइंडीज दौरे की यादें की शेयर
दरअसल 12 साल पहले युवा विराट कोहली और सीनियर राहुल द्रविड़ एक साथ भारतीय टीम में खेल रहे थे। मगर इन पिछले 12 सालों में सबकुछ बदल गया। 2011 में भारतीय टेस्ट टीम में सबसे युवा खिलाड़ियों में से एक विराट कोहली अब भारत की ओर से 100 से ज्यादा टेस्ट मुकाबले खेल चुके हैं।
वहीं उस समय के सीनियर बल्लेबाज राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के साथ बतौर कोच जुड़े हुए हैं। साल 2011 के वेस्टइंडीज दौरे पर कोहली और द्रविड़ साथी खिलाड़ियों के तौर पर वेस्टइंडीज दौरे पर गए थे। लेकिन अब सबकुछ बदल चुका है। इस बीच इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने एक वीडियो अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैंस के साथ शेयर किया है। जिसमें कोहली और द्रविड़ फैंस के साथ पुरानी यादें शेयर करते नजर आ रहे हैं।
कोहली ने वेस्टइंडीज के 2011 वाले दौरे को याद करते हुए कहा कि “मैंने नहीं सोचा था कि 12 साल बाद हम यहां एक बार फिर आएंगे और राहुल भाई कोच बनकर आएंगे और मैं 100 से ज्यादा टेस्ट खेल चुका होगा।” वहीं राहुल द्रविड़ ने कहा कि “यहां वापस आकर अच्छा लगा। 12 साल पहले मैं खिलाड़ी बनकर यहां आया था, अब कोच बनकर आया हूं। तब अलग टीम थी, अब अलग है। सिर्फ विराट कोहली है जो 2011 में भी यहां मेरे साथ आए थे और इस दौरे पर भी आए हैं।” गौरतलब है कि धोनी की अगुवाई वाले 2011 दौरे पर भारतीय टीम ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया था। इस बार भी टीम इंडिया वहीं कारनामा दोहराने को देखेगी।
यहां देखिए वायरल वीडियो
2️⃣0️⃣1️⃣1️⃣ – Team members
2️⃣0️⃣2️⃣3️⃣ – Head Coach & Batter
12 years on Rahul Dravid & Virat Kohli reminisce some special Dominica memories 😊#TeamIndia | #WIvIND | @imVkohli pic.twitter.com/HRkBLS2Lam
— BCCI (@BCCI) July 12, 2023
यहां देखिए वायरल वीडियो पर फैंस के रिएक्शन
Today India will play with a team which is less than equal to a club team , and after winning, we will clap 👏🏻 .. incapable of beating Australian a month back- choker
— J Sharma (@JSharma38475712) July 12, 2023
West Indies से तो जीत जाओगे इतना load क्यों ले रहे हो !
— Amit Sharma (@amitsharmayuvi) July 12, 2023
Very few in 2011 had thought that Virat Kohli would surpass Rahul Dravid as second highest run scorer for India.
— Shubman Gang (@ShubmanGang) July 12, 2023
खेल कर आ जाना, कोई उम्मीद नही है तुम लोगो से… 💐💐
— Parixit (@Parixit06109050) July 12, 2023
That's really so nice 👍 moment' in this westindies
— Abbas Uddin (@abbasudl) July 12, 2023
One of the worst coach and support staff- some ex -cricketer.
— Krishna gite (@KrishnaGit64988) July 12, 2023
India's name erased for money in BCCI
Where is the name of India in it? @BCCI pic.twitter.com/Je5imFdrqo— mail Kannan (@mail_kannan) July 12, 2023
Heheh the most humours team playing not even 10 members vil watch this unfit @ImRo45 and bribed @BCCI
— pavankumar kuchila (@PKuchila) July 12, 2023