भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के द ओवल मैदान में खेला गया था। रोहित शर्मा की अगुवाई में खेले गए इस अहम मुकाबले में भारतीय टीम को 209 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस शर्मनाक हार के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर फैंस और पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने कई सवाल खड़े किए थे।
इस बीच फैंस के बीच रोहित को कप्तानी से हटाकर कोहली को वापस कप्तान बनाने की खबरे सोशल मीडिया पर जमकर वायरल चल रही है। इसपर पूर्व भारतीय खिलाड़ी और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने इस मामले को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है।
मुझे नहीं लगता कोहली को वापस टेस्ट टीम का कप्तान बनाया जाएगा - आकाश चोपड़ा
भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली करारी शिकस्त के साथ, भारत को लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद भारतीय फैंस रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर कई सवाल उठाते रहे हैं। साथ ही विराट कोहली को वापस कप्तान बनाने की मांग लगातार सोशल मीडिया पर कर रहे हैं।
इस बीच कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर विराट कोहली को लेकर एक हैरान करने वाला बयान देते हुए कहा हैं कि 'विराट कोहली को कप्तान बनाया जा सकता है लेकिन वो बनेंगे नहीं और शायद ये सही बात भी है। क्योंकि किसी ने उनसे टेस्ट कप्तानी छोड़ने के लिए नहीं कहा था उन्होने अपनी मर्जी से कप्तानी छोड़ी थी। यह बात अलग-अलग मंच पर कई बार पर साफ हो चुकी है, और ना ही किसी ने कहा कि रोहित शर्मा टेस्ट कप्तान नहीं रहेगें।
बता दें कि जब विराट कोहली ने भारतीय टीम की कप्तानी से हटने का फैसला किया था। तब इंडियन क्रिकेट बोर्ड को थोड़ी हैरान हुई थी। गौरतलब है कि साल 2022 के साउथ अफ्रीकी दौरे के बाद विराट कोहली ने भारत की टेस्ट कप्तानी छोड़ दी थी। हालांकि विराट कोहली का कार्यकाल बतौर कप्तान काफी शानदार रहा। कोहली सबसे सफल भारतीय टेस्ट कप्तानों में से एक थे। उनके कप्तानी में भारतीय टीम ने 68 टेस्ट मुकाबलों में से 40 मुकाबले जीते थे।