Advertisment

शुभमन गिल के कैच पर भड़के रिकी पोंटिंग! अपनी टीम को बताया चीटर?

शुभमन गिल के कैच पर रिकी पोंटिंग ने कहा कि "जब मैंने इसे लाइव देखा, तो मुझे पता था कि ग्रीन ने गेंद को पूरे बैलेंस के साथ पकड़ लिया था।"

author-image
Manoj Kumar
New Update
Ricky-Ponting रिकी पोंटिंग शुभमन गिल

Ricky-Ponting

इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में बीते दिन यानी 10 जून को ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 270 रनों पर पारी घोषित करके, भारत के सामने जीतने के लिए के लिए 444 रनों का रिकॉर्ड लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में भारतीय टीम चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 164 रन बना चुकी है।

Advertisment

भारत को अब भी मुकाबला जीतने के लिए 280 रनों की दरकार है, वहीं 7 विकेट भारत के हाथ में है। इस बीच शुभमन गिल के विवादास्पद कैच को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग का चौंकाने वाला बयान आया है। फैंस पोंटिंग के इस बयान को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे है।

मुझे लगता हैं कि गेंद जमीन पर टच हुई थी - रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड की बाहर जाती गेंद भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप में खड़े कैमरन ग्रीन के बाईं ओर से निकल रही थी, जिसे ग्रीन ने शानदार ड्राइव लगाते हुए कैच में तब्दील किया। हालांकि देखने में साफ नजर आ रहा था कि गेंद ग्रीन के अंगूलियों के बीच से जमीन को छू रही थी। लेकिन थर्ड अंपायर ने सभी को हैरान करते हुए बल्लेबाज के खिलाफ फैसला देते हुए गिल को आउट करार दिया।

Advertisment

अंपायर के इस विवादस्पद फैसले के बाद क्रिज पर मौजूद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी निराश नजर आए। हालांकि अंपायर के इस फैसले के पक्ष में और विपक्ष में दुनियाभर के क्रिकेट फैंस ने अपने-अपने विचार रखे है। इस बीच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग का वीडियो शेयर किया है।

रिकी पोंटिंग, ग्रीन के पकड़े कैच पर बात करते हुए कहते हैं कि "जब मैंने इसे लाइव देखा, तो मुझे पता था कि ग्रीन ने गेंद को पूरे बैलेंस के साथ पकड़ लिया, लेकिन उसके बाद उनका एक्शन क्या था?  मगर जो मैनें देखा मुझे वास्तव में लगता है कि गेंद का कुछ हिस्सा जमीन को छू गया था। पर जमीन पर गिरने से पहले फिल्डर गेंद पर पूरा नियंत्रण रखता है तो बल्लेबाज आउट होगा और मुझे लगता है कि वास्तव में ऐसा ही हुआ।"

मुकाबले की बात करें तो 444 रनों का पीछा करने पांचवें दिन उतरी भारतीय टीम खबर लिखे जाने तक 183 रनों पर पांच विकेट गंवा चुकी है।

Test cricket Australia Cricket News India World Test Championship (2021-23)