आईपीएल 2023 में कल सुपर संडे को दो सुपरहिट मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में बुरी तरह हराकर अपने प्लेऑफ़ के अभियान को आगे बढ़ाया। इस हार के साथ राजस्थान की आगे की राह काफी मुश्किल हो गई है, क्योंकि 112 रनों की बड़ी हार के करण राजस्थान का नेट रन रेट गिरकर बैंगलोर से कम हो गया है।
वहीं दूसरा मुकाबला चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच चेपॉक के मैदान में खेला गया। चेन्नई का यह आखिरी घरेलू मुकाबला था, इसके बाद चेन्नई को अगला मुकाबला दिल्ली के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेलना है। चेपॉक में धोनी की एक झलक पाने के लिए बड़ी तादाद में फैंस मौजूद थे।
हालांकि, अपने आखिरी घरेलू मुकाबले में चेन्नई जीत दर्ज करने में नाकाम रही। कोलकाता के कप्तान नीतीश राणा और रिंकू सिंह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई से मिले 145 रनों के लक्ष्य को 19वें ओवर में ही चेज कर लिया। इस मुकाबले में कॉमेंट्री के दौरान पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने धोनी के रिटायरमेंट के बारे बात करते हुए एक बयान दिया, जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय है।
मुझे लगता है धोनी रिटायरमेंट को लेकर पर्याप्त संकेत दे चुके हैं- मोहम्मद कैफ
भारत के सफलतम कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी इस आईपीएल में लंबे-लंबे छक्कों और रिटायरमेंट को लेकर सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहे हैं। धोनी ने कई मुकाबलों के बाद पोस्ट मैच सेरेमनी में इस ओर इशारा भी किया है कि यह उनका आखिरी आईपीएल है। फैंस अभी ऐसा नहीं चाहते इसलिए धोनी के रिटायरमेंट के बारे में कोई भी कुछ भी बयान देता है तो वह वायरल हो जाता है, चाहे वह चेन्नई के सीईओ का हो या किसी पूर्व खिलाड़ी का।
बता दें कि कोलकाता के खिलाफ कॉमेंट्री के दौरान पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कहा, 'मुझे लगता है कि धोनी ने काफी संकेत दिए हैं कि यह उनका आखिरी आईपीएल है। वह दुनिया को यूं ही कयास लगाते छोड़ते हैं, यही उनका स्वभाव रहा है। लेकिन मुझे यह भरोसा हो गया है कि धोनी अगले साल आईपीएल नहीं खेलेंगे।'
आपको बता दें कि कोलकाता के खिलाफ मुकाबले के बाद धोनी और सीएसके टीम ने फैंस का आभार जताने के लिए चेपॉक का चक्कर लगाया। उस दौरान पूर्व दिग्गज भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर धोनी से दौड़कर ऑटोग्राफ लेते नजर आए।