इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के सीजन का दूसरा क्वालिफायर मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच में शारजाह के मैदान पर खेला जाएगा। इससे पहले दिल्ली की टीम को पहले क्वालिफायर मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स से 4 विकेट की करीबी हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, क्वालिफायर-2 मुकाबले से पहले दिल्ली कैपिटल्स टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि उन्हें विश्वास है कि टीम इस बार IPL विजेता बन सकती है।
रिकी पोंटिंग पिछले 3 सीजन से दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा हैं और अब उसे काफी बेहतर ढंग से भी समझने लगे हैं। जिसमें पिछले 2 सीजन में टीम ने काफी शानदार खेल दिखाया है और जहां साल 2020 के सीजन में टीम उप-विजेता रही थी, तो वहीं इस सीजन भी लीग मैचों का अंत अंक तालिका में पहले स्थान पर रहते हुए टीम ने किया।
दिल्ली कैपिटल्स के सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड किए गए एक वीडियो में रिकी पोंटिंग ने अपने बयान में कहा कि, मैं पिछले 3 सालों से दिल्ली की टीम के साथ हूं, जिसमें पहले साल हमने आखिरी स्थान पर रहते हुए खत्म किया था। लेकिन उसके बाद हमने तीसरे स्थान पर जबकि पिछले सीजन में हमने दूसरे स्थान पर खत्म किया। मुझे लगता है कि हम इस साल आईपीएल ट्राफी जीत सकते हैं।
टीम में पिछले 2 सालों में काफी बदलाव आया है: पोंटिंग
वहीं, अपने इस बयान में रिकी पोंटिंग ने आगे बात करते हुए कहा कि, दिल्ली कैपिटल्स की टीम में पिछले 2 सालों में काफी बदलाव देखने को मिला है। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण सिर्फ 1 खिलाड़ी नहीं बल्कि सभी ने मिलकर एक साथ योगदान दिया और इससे टीम बिल्कुल ही अलग दिखने लगी।
ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने IPL 2021 के सीजन में अंक तालिका में 20 अंकों के साथ पहले स्थान पर खत्म किया। इसका सबसे बड़ा कारण टीम के गेंदबाजों के साथ बल्लेबाजों का भी शानदार प्रदर्शन करना था।