in

रविचंद्रन अश्विन ने ट्रोलर्स को सिखाया सबक, करारा जवाब देकर बंद कर दी बोलती

दूसरे टेस्ट में ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए रविचंद्रन अश्विन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Ashwin
(Image Credit Twitter)

अनुभवी भारतीय क्रिकेट रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर टेस्ट में न सिर्फ गेंद से बल्कि बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन किया। 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया के 74 रन के कुल स्कोर 7 विकेट गंवाने के बाद अश्विन-अय्यर की जोड़ी ने भारत को मुकाबले में जीत दिलाई। इस दौरान अश्विन ने 42 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं अय्यर 29 रन पर नाबाद रहे।

हालांकि, अश्विन सिर्फ मैदान में हीं विपक्षी बल्लेबाजों को आउट नहीं करते, बल्कि मैदान के बाहर भी वह विरोधियों को पस्त करते हैं। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारत की 3 विकेट से जीत के बाद सोशल मीडिया पर एक ट्रोलर ने अश्विन को ट्रोल करने की कोशिश की। लेकिन ऑफ स्पिनर ने अपने जवाब से ट्रोलर की बोलती बंद कर दी।

ट्रोलर ने अश्विन को ट्रोल करने की कोशिश में ट्वीट किया और लिखा, ‘आपको इस अवार्ड को मोमिनुल हक को सौंप देना चाहिए था, जिसने इसे ड्रॉप किया। उसे यह मिलता, भारत निश्चित रूप से 89 रनों पर ऑल आउट हो जाता।’

जवाब में, अश्विन ने लिखा: “अरे नहीं! मुझे लगा कि मैंने तुम्हें ब्लॉक कर दिया है, ओह सॉरी, वह दूसरा लड़का है। उसका नाम क्या है? हां डेनियल अलेक्जेंडर यही नाम है !! कल्पना कीजिए कि अगर भारत क्रिकेट नहीं खेलता तो आप दोनों क्या करते।”

यहां देखें अश्विन का जवाब

 

बता दें कि भारतीय टीम को 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा। मैच के बाद ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए अश्विन ने स्वीकार किया कि बांग्लादेश ने दूसरे टेस्ट में मेहमान टीम पर काफी बनाया हुआ था।

मुकाबले की बात करें तो जब पीछा करते हुए भारत ने 74 रनों पर 7 विकेट गंवा दिए थे तो लगा कि बांग्लादेश जीत जाएगा। लेकिन चौथे दिन श्रेयस अय्यर (29*) और रविचंद्रन अश्विन (42*)ने शानदार बल्लेबाजी की और आठवें विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी करते हुए 3 विकेट से जीत दिलाई। इस तरह भारत ने सीरीज 2-0 से अपने नाम की।

 

‘भाई जरा सी तो शर्म कर’, फैन्स ने खराब प्रदर्शन पर बहाने बनाने के लिए केएल राहुल को जमकर खरी खोटी सुनाई

KL Rahul-Hardik Pandya ( Image Credit: Twitter)

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से केएल राहुल की होगी छुट्टी, हार्दिक को बनाया जाएगा कप्तान!