Advertisment

'हर सुबह उठकर खेलने के लिए उतावला रहता था'- हार्दिक पांड्या ने रिहैब से भारतीय टीम की वापसी पर दिल जीत लेने वाला वीडियो किया शेयर

इंडियन टी-20 लीग में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद उन्हें टीम इंडिया में वापसी करने का मौका मिला और इसके बाद पांड्या ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Hardik Pandya (Photo Source: Twitter)

Hardik Pandya (Photo Source: Twitter)

भारत और इंग्लैंड के बीच 17 जुलाई को आखरी वनडे मुकाबला खेला गया जिसमें भारत ने जीत हासिल कर सीरीज को 2-1 से जीत लिया। भारत ने टी-20 सीरीज को भी 2-1 से जीता था। इंग्लैंड की तरफ से जॉस बटलर ने कप्तानी पारी खेली और भारत की तरफ से पांड्या और ऋषभ पंत ने शानदार प्रदर्शन दिखाया। जीत के बाद भारतीय ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जो सभी के दिल छू लेगा।

Advertisment

पांड्या के लिए 2022 का साल बेहद ही शानदार गया। पांड्या ने इंडियन टी-20 लीग 2022 में कप्तानी की और लीग में डेब्यू कर रही गुजरात टाइटन्स की टीम को उनका पहला चैंपियनशिप दिलाया। पांड्या ने बेहतरीन कप्तानी का प्रदर्शन दिखाया जिसके बाद हर जगह उनकी तारीफ होने लगी। पांड्या ने पहले से ज्यादा फिट होकर वापसी की है और अभी वह एक के बाद एक करके खतरनाक क्रिकेट खेल रहे हैं। इंडियन टी-20 लीग में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद उन्हें टीम इंडिया में वापसी करने का मौका मिला और इसके बाद पांड्या ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

हालांकि पांड्या के लिए टॉप पर बने रहने का सफर आसान नहीं था और वह कई बार चोटिल भी हुए हैं। खासकर स्पाइन की चोट के कारण उन्हें गेंदबाजी करने से प्रतिबंध कर दिया गया था। पांड्या साल 2019 में चोटिल हुए थे और मेडिकल टीम से परामर्श के बाद उन्होंने सर्जरी करवाई।

पांड्या ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया एक दिल छू लेने वाला वीडियो 

Advertisment

पांड्या ने 18 जुलाई को इंस्टाग्राम पोस्ट में एक मोंटाज शेयर किया, जिसमें साल 2019 की सर्जरी के बाद उनकी रिकवरी और क्रिकेट में वापसी कर टॉप पर आने का सफर दिखाया गया है। उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को भी कठिन परिस्थितियों में उनके साथ खड़े रहने के लिए धन्यवाद दिया।

पांड्या ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि, "हर उतार-चढ़ाव में मेरे लोगों के मेरी तरफ से खड़े थे। मैं हर सुबह उठकर खेलने जानें के लिए उतावला रहता था, मेरे अंदर मजबूत बनने की इच्छा और फिट होकर अपने देश के लिए खेलने की इच्छा रहती थी। मैं हमेशा उन लोगों का आभारी हूं जो मेरे साथ खड़े रहे, जिन्होंने मुझे प्रोत्साहित किया, जिन्होंने मेरा मार्गदर्शन किया।"

यहाँ देखे वीडियो

Advertisment

पांड्या बने 'प्लेयर ऑफ द सीरीज'

भारतीय टीम के स्टार ऑल राउंडर को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। पांड्या ने पूरी सीरीज में प्रभावित किया और आखरी वनडे में उन्होंने जॉस बटलर और लियम लिविंगस्टोन सहित चार महत्वपूर्ण विकेट लिए। पंत के साथ उन्होंने 130 रन की साझेदारी की जिसमें वह 55 गेंदों में 71 रन बनाकर आउट हुए। पांड्या के योगदान के कारण भारत सीरीज पर कब्जा करने में सफल रही।

India General News Hardik Pandya India tour of England 2022 West Indies vs India