'क्रिकेटर कम छपरी ज्यादा लग रहे' टीम इंडिया के नई जर्सी में दिखा कुछ ऐसा की बौखलाए फैंस

इस बार टीम इंडिया नए लुक की किट पहने दिखाई देंगे। दरअसल, अब किलर ब्रांड टीम इंडिया का किट स्पॉन्सर है। हालांकि, श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20

author-image
Manoj Kumar
New Update
Team India (Image Credit- Twitter)

Team India (Image Credit- Twitter)

टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच आज, 3 जनवरी को वानखेड़े स्टेडियम में खेलने के लिए तैयार है। रोहित शर्मा की जगह टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथों में दी गई है और सूर्यकुमार यादव उपकप्तान बनाए गए हैं।

दोनों टीमों के बीच यह नए साल का पहला द्विपक्षीय सीरीज है। वहीं, इस बार टीम इंडिया नए लुक की किट पहने दिखाई देंगे। दरअसल, अब किलर ब्रांड टीम इंडिया का किट स्पॉन्सर है। हालांकि, श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 में नई किट के लॉन्च के संबंध में अभी भी प्रायोजक और इंडियन क्रिकेट बोर्ड दोनों की ओर से एक आधिकारिक अनाउन्स्मेन्ट का इंतजार है।

यह भी पढ़ें: तीन भारतीय खिलाड़ी जिसे पूरी टी-20 सीरीज के दौरान हार्दिक पांड्या करेंगे नजरअंदाज

इंटरनेट पर इस जर्सी के सामने आते ही इसने फैंस का ध्यान आकर्षित किया और लाखों की तादात में फैंस ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी।

आइए देखें फैंस का रिएक्शन

मैच की बात करें तो श्रीलंका के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज के लिए शिखर धवन को टीम में शामिल नहीं किया गया है। वहीं, टी-20 सीरीज के लिए सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।

श्रीलंका के भारत दौरे का पूरा शेड्यूल:

पहला T20 मुकाबला, 3 जनवरी 2023, मंगलवार, मुंबई शाम 7:00 बजे
दूसरा T20 मुकाबला, 5 जनवरी 2023, गुरुवार पुणे शाम 7:00 बजे
तीसरा T20 मुकाबला, 7 जनवरी 2023, शनिवार राजकोट शाम 7:00 बजे

पहला वनडे मैच, 10 जनवरी 2023, मंगलवार गुवाहाटी दोपहर 2:00 बजे
दूसरा वनडे मैच, 12 जनवरी 2023, गुरुवार कोलकाता दोपहर 2:00 बजे
तीसरा वनडे मैच, 15 जनवरी 2023, रविवार तिरुवंतपुरम दोपहर 2:00 बजे

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम:

हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार।

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह।

General News India Cricket News IND vs SL India vs Sri Lanka 2023