Advertisment

दिग्गज सचिन तेंदुलकर से पहली बार मिलने पर डेवाल्ड ब्रेविस थे अजीबोगरीब मुद्रा में

दक्षिण अफ्रीका की युवा सनसनी डेवाल्ड ब्रेविस ने याद किया जब वे पहली बार दिग्गज सचिन तेंदुलकर से मुंबई फ्रेंचाइजी के साथ मिले थे।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Dewald Brevis and Sachin Tendulkar (Photo Source: Twitter)

Dewald Brevis and Sachin Tendulkar (Photo Source: Twitter)

दक्षिण अफ्रीका के उभरते हुए क्रिकेटर डेवाल्ड ब्रेविस ने क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद किया है। इंडियन टी-20 लीग 2022 में मुंबई का हिस्सा रहे डेवाल्ड ने कहा कि वह जिम के फर्श पर लेटे हुए थे और तभी सचिन अचानक सामने आ गए। उस पल को याद करते हुए उन्होंने कहा कि उसे समझ नहीं आ रहा था कि कैसे प्रतिक्रिया दे।

Advertisment

इस साल फरवरी में हुए मेगा ऑक्शन में ब्रेविस को पांच बार की चैंपियन मुंबई ने 3 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस युवा खिलाड़ी का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था। ब्रेविस, जिन्हें उपनाम 'बेबी एबी' से भी बुलाया जाता है, ने अंडर-19 विश्व कप 2022 में अपने उत्कृष्ट बल्लेबाजी प्रदर्शन के बाद अपनी छाप छोड़ी, जहां उन्होंने टूर्नामेंट में 506 रन बनाए।

सचिन तेंदुलकर से पहली बार मुलाकात के वक़्त फर्श में थे डेवाल्ड ब्रेविस

डेवाल्ड ब्रेविस ने यूट्यूब चैनल क्रिकेट फैनेटिक्स से बात करते हुए कहा, "मैं जिम के फर्श पर लेटा हुआ था और अचानक दरवाजे पर सचिन सर दिखाई दिए। मुझे नहीं पता था कि क्या करना है और पहली बार जब मैंने उनसे हाथ मिलाया तो वह एकदम अलग एहसास था। मैंने उन्हें आदर्श माना है और उन्होंने मुझे जो छोटे-छोटे तकनीकी बातें बताईं, वे विशेष थे। उनके और कोच महेला जैसे दिग्गजों से सीखना बहुत अच्छा था।"

ब्रेविस ने इंडियन टी-20 लीग 2022 को सात मैचों में 161 रन बनाए जिसमें उनका औसत 23 और स्ट्राइक रेट 142.48 का रहा। इस युवा खिलाड़ी ने मौजूदा दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का विकेट भी हासिल किया। मुंबई और बैंगलोर के बीच हुए मुकाबले के दौरान ब्रेविस ने यह शानदार कारनामा किया।

दूसरी ओर, अगर टूर्नामेंट में मुंबई के अभियान की बात करें तो वह बेहद शर्मनाक रहा। लीग की सबसे सफल टीम मुंबई ने अंकतालिका में अंतिम स्थान पर फिनिश किया, जिसमें उन्हें लगातार आठ मैचों में हार के बाद पहली जीत नसीब हुई। दुर्भाग्य से तब तक बहुत देर हो चुकी थी और वे प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम थी।

Cricket News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Mumbai