Advertisment

"टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ईशान किशन से पहले दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत को टीम में लूँगा" रिकी पोंटिंग

दिनेश कार्तिक की बात करें तो इंडियन टी-20 लीग 2022 में शानदार प्रदर्शन के बाद वह भारतीय टीम में जगह बनाने में सफल रहे।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Ricky Ponting. (Photo Source: Twitter/Delhi Capitals)

Ricky Ponting. (Photo Source: Twitter/Delhi Capitals)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को महान बल्लेबाजों में से एक में गिना जाता है। पोंटिंग ने बतौर कप्तान अपनी टीम को वर्ल्ड कप में भी जीत दिलाई है। पोंटिंग का मानना है कि टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम को ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को बतौर विकेटकीपर शामिल करना चाहिए।

Advertisment

भारतीय खेमे में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी एक के बाद एक करके उभर रहे हैं, जिसके कारण भारत की वर्ल्ड कप टीम के बारे में अभी तक कोई निर्णय नहीं हुआ है। पंत फिरसे फॉर्म में आते दिख रहे हैं क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में उन्होंने धुआंधार बल्लेबाजी की लेकिन टी-20 में उन्हें वह अपने फॉर्म को बरकरार रखने में दिक्कत हो रही है।

दिनेश कार्तिक की बात करें तो इंडियन टी-20 लीग 2022 में शानदार प्रदर्शन के बाद वह भारतीय टीम में जगह बनाने में सफल रहे। उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में टीम में रखा गया था और उन्होंने फिनिशर का रोल अच्छे से पूरा किया। 

पोंटिंग ऋषभ पंत के कोच रह चुके हैं

पोंटिंग और पंत ने इंडियन टी-20 लीग में एक साथ काम किया है क्योंकि पोंटिंग दिल्ली के मुख्य कोच हैं, और पंत दिल्ली के कप्तान हैं। पोंटिंग ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट रिव्यू में कहा कि, "हमने देखा है कि ऋषभ पंत वनडे क्रिकेट में क्या करने में सक्षम है, और मुझे पूरी तरह से पता है कि वह टी-20 क्रिकेट में क्या करने में सक्षम है। दिनेश कार्तिक ने हाल ही में अपना सर्वश्रेष्ठ इंडियन टी-20 लीग खेला है, और मैं उन दोनों लोगों को अपनी टीम में रखने के लिए हर तरह से कोशिश कर रहा हूं।"

पंत, कार्तिक और पांड्या जैसे फिनिशर हैं तो वह बल्लेबाजी लाइन-अप बहुत खतरनाक होगी: पोंटिंग

कार्तिक के अलावा भारतीय टीम ने एक और खिलाड़ी को वापसी करते देखा जिसका नाम हार्दिक पांड्या है। इस ऑलराउंडर ने इंडियन टी-20 लीग में नए टीम गुजरात टाइटंस की कप्तानी की और टीम को पहले ही लीग में चैंपियनशिप दिलाई। एक बेहतरीन प्रदर्शन के बाद, उन्हें भारतीय टीम में अपनी वापसी करने का मौका मिला है वह इस भूमिका को ऑल राउंडर के रूप में शानदार ढंग से निभा रहे हैं। इंग्लैंड दौरे में हार्दिक ने वनडे और टी-20 मुकाबलों में अपने नाम का दहशत बना कर रखा था।

पोंटिंग ने कहा कि, " पंत, कार्तिक और पांड्या जैसे बल्लेबाज अगर तीसरे-चौथे और पांचवें नंबर पर खेल रहे हैं तो वह बल्लेबाजी लाइन-अप बहुत ज्यादा खतरनाक होगी"

ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर पर पंत ने कही ये बात

पंत ने इनके बारे में बात करते हुए कहा कि, "किशन, सूर्या या श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल होने का मौका न मिल पाए। सूर्यकुमार यादव के वर्तमान फॉर्म को देखते हुए उन्हें टीम में जगह मिल जाएगी। लेकिन अगर मुझे भारतीय टीम को चुनना हो तो मैं ईशान किशन से पहले पंत और कार्तिक को चुनूंगा।

India General News World T20 T20-2022 Suryakumar Yadav Hardik Pandya Dinesh Karthik Rishabh Pant Ishan Kishan