"ये वीडियो मैं कोर्ट में दिखाऊंगी..." सपना गिल ने पृथ्वी शॉ की हैवानियत का वीडियो लाया सबके सामने; देखें

पृथ्वी शॉ व उनके दोस्तों ने सपना गिल व उनके दोस्तों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने....

author-image
Manoj Kumar
New Update
पृथ्वी शॉ सपना गिल

पृथ्वी शॉ सपना गिल

भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ की कार पर कथित तौर पर हमला करने और उनके साथ हाथापाई करने के आरोप में गिरफ्तार सोशल मीडिया स्टार सपना गिल ने मंगलवार को पृथ्वी और उनके दोस्तों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। लेकिन अब इस मामले में एक और मोड़ आया है जिससे पृथ्वी शॉ फंस सकते हैं। 

Advertisment

दरअसल, सपना गिल के वकील ने खुलासा किया है कि उनके पास एक ऐसा वीडियो है जो वह कोर्ट में दिखाएंगे और पृथ्वी शॉ को एक्सपोज कर देंगे। बता दें कि यह दावा किया जा रहा है कि सपना गिल ने उस वीडियो को बचा के रखा है, ऐसा इसलिए क्योंकि वह सोशल मीडिया पर फ़ेम नहीं पाना चाहती हैं।

वकील ने बयान दिया है कि, "अगर सपना को फेम पाना होता तो वह पहले ही वीडियो को सोशल मीडिया पर डालना पृथ्वी शॉ की बदतमीजी को सबके सामने रख देती। सपना ने बतौर वकील भी मुझे अब तक यह वीडियो नहीं दिया है। हां मैंने वीडियो देखा है जिसमें साफ दिख रहा है कि पृथ्वी उनके साथ क्या करने की कोशिश कर रहे हैं।"

सपना ने हाल ही में पृथ्वी शॉ पर लगाया प्राइवेट पार्ट टच करने का आरोप

सपना गिल ने पृथ्वी शॉ से सेल्फ़ी लेने की मांग से इनकार किया है और अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने किसी पर हमला नहीं किया या पैसे नहीं मांगे। इसके साथ ही सपना गिल ने शॉ और उनके दोस्तों पर छेड़छाड़ और घातक हथियार से हमला करने का भी आरोप लगाया है।

Advertisment

उनके अनुसार, पृथ्वी ने उनके प्राइवेट पार्ट को छूआ और अपने दोस्त को बचाने की कोशिश करने पर उन्हें बेसबॉल से पीटा गया। 

इस मामले में शॉ व उनके दोस्तों ने सपना गिल व उनके दोस्तों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने सभी को हिरासत में लिया था। लेकिन  20 फरवरी को स्थानीय अदालत ने सपना गिल को जमानत दे दी।

Prithvi Shaw Cricket News General News India