Advertisment

"मैं लंबे समय तक सभी फॉर्मेट में खेलने की कोशिश करूंगा" - जॉनी बेयरस्टो

हाल ही में बेन स्टोक्स के वनडे मैचों से संन्यास लेने के बाद इंग्लैंड के घातक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो अपने बयान के कारण सुर्खियों में हैं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Jonny Bairstow ( Image Credit: Google)

Jonny Bairstow ( Image Credit: Google)

हाल ही में बेन स्टोक्स के वनडे मैचों से संन्यास लेने के बाद इंग्लैंड के घातक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो अपने बयान के कारण सुर्खियों में हैं। उन्होंने सभी अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में खेलने की इच्छा जताई है और कहा है कि वह लंबे समय तक सभी क्रिकेट फॉर्मेट में खेलना चाहते हैं।

Advertisment

बेयरस्टो इंग्लैंड टीम के सबसे प्रभावी बल्लेबाजों में से एक हैं और उनके हिसाब से वह कोई भी ऐसा निर्णय नहीं लेना चाहते हैं और अधिक से अधिक अपने टीम के लिए खेलना चाहते हैं।

बेयरस्टो अच्छे फॉर्म में है 

बेयरस्टो पिछले कुछ समय से अच्छी फॉर्म में हैं। इंडियन टी-20 लीग में उनका बल्ले से खास प्रदर्शन नहीं रहा था। लेकिन, उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में अपनी ओर से कई शतक बनाए थे। इसके बाद इंग्लैंड ने भारत का सामना टेस्ट मैचों में किया था। बेयरस्टो ने पांचवें पुनर्निर्धारित टेस्ट मैचों की दोनों पारी में दो शतक बनाए थे और बेयरस्टो के शानदार बल्लेबाजी के कारण इंग्लैंड टीम को मैच जीतने में मदद मिली थी।

Advertisment

बेयरस्टो ने दिया यह बयान 

स्काई क्रिकेट से बातचीत में बेयरस्टो ने कहा कि, "देखा जाए तो चुनौतियां बहुत हैं। लेकिन मैं लंबे समय तक सभी फॉर्मेट में खेलने की कोशिश करूंगा। एक समय ऐसा होता है, जब कई कारणों से आपको ऐसा निर्णय लेना पड़ता है,। लेकिन फिलहाल मैं खुद को ऐसे निर्णय लेते नहीं देख रहा हूँ। मैं तब तक कोशिश करूंगा जब तक मैं कर सकता हूँ।"

बेयरस्टो ने यह बयान तब दिया जब इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट के कप्तान बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। बेन स्टोक्स ने अपने संन्यास पर कहा था कि वह सभी फॉर्मेट में समान एनर्जी और प्रयास के साथ नहीं खेल सकते। स्टोक्स की उम्र देखते हुए कई लोगों के लिए यह चौंकाने वाली बात है लेकिन इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने पहले भी मानसिक परेशानियों के कारण ब्रेक लिया था।

Advertisment

बेयरस्टो हर टीम के सदस्य होने का आनंद लेते हैं 

बेयरस्टो ने कहा कि, "मैं तीनों क्रिकेट का हिस्सा बनकर खुश हूं। सभी फॉर्मेट एक दूसरे से अलग हैं और हर एक का हिस्सा बनना बहुत अच्छा है। यह काफी रोमांचक है। आपको हर एक फॉर्मेट में नए चेहरे दिखेंगे और एक नई एनर्जी का अहसास होगा क्योंकि वह एक नया फॉर्मेट है।"

बेन स्टोक्स ने 18 जुलाई को अपने वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर पूरे क्रिकेट जगत को झटका दिया था। इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 19 जुलाई को पहला वनडे मुकाबला खेला और उसी दिन स्टोक्स ने अपने वनडे करियर का आखिरी मैच भी खेला।

General News England Jonny Bairstow