Advertisment

मैंने अपनी कमजोरियों पर काम किया: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी-20 में मैच विनिंग प्रदर्शन पर हसन अली

इंटरनेशनल टी-20 कप में अपने खराब प्रदर्शन के बाद आलोचना का शिकार हुए हसन अली ने अपनी कमजोरियों पर काम करते हुए वापसी की है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Hasan Ali bowling. (Photo by Matthew Lewis-ICC/ICC via Getty Images)

Hasan Ali bowling. (Photo by Matthew Lewis-ICC/ICC via Getty Images)

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच पहले टी-20 मैच में पाक के तेज गेंदबाज हसन अली ने शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने इस मैच में 4 ओवर में केवल 22 रन देकर तीन विकेट लिए थे, जिससे बांग्लादेश के स्कोरिंग रेट पर ब्रेक लगा और पाकिस्तानी टीम को चार विकेट से जीत मिली। अब हसन अली ने अपनी इस सफलता पर खुलकर बात की है।

Advertisment

अपनी कमजोरियों पर मैंने काम किया: हसन अली

हसन अली को इंटरनेशनल टी-20 कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान की हार के बाद खूब ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। 27 वर्षीय हसन ने कहा कि इंटरनेशनल टी-20 कप में उन्होंने अपनी कमजोरियों को आंका, साथ ही अली ने पहले टी-20 में अच्छे प्रदर्शन के चलते प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार को पाकिस्तानी जनता को समर्पित किया।

हसन ने कहा, "मैंने इंटरनेशनल टी-20 कप के दौरान मुश्किल परिस्थितियों का सामना किया, जो अक्सर खेल के दौरान होता है। लेकिन मैंने यहां पहुंचते ही अपनी कमजोरियों को आंका और उसपर काम करना शुरू किया। मैं जानता हूं कि हमारे फैंस काफी भावुक हैं लेकिन मैं समर्थन के लिए उनका धन्यवाद करता हूं।"

Advertisment

हमारी टीम बहुत अच्छा कर रही है: हसन

हसन अली ने इसके अलावा कहा कि वर्तमान पाकिस्तानी टीम मैदान पर काफी अच्छा खेल रही है। उन्होंने आगे बताया कि हर मैच में पाकिस्तान के लिए कोई नया खिलाड़ी उभरकर आता है, साथ ही अली ने यह बताया कि पहले टी-20 में बाबर आजम के नेतृत्व वाली टीम के लिए शादाब खान और मोहम्मद नवाज ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया।

हसन अली ने कहा, "हमारी टीम काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। जैसा कि आपने देखा, इंटरनेशनल टी-20 कप के हर मैच में कोई नया खिलाड़ी मैच विनिंग खेल दिखाया। आज भी नवाज और शादाब दोनों ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया इसलिए सब अच्छा चल रहा है।"

तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले चुके पाकिस्तान को बांग्लादेश के विरुद्ध दूसरा टी-20 मुकाबला 20 नवंबर को ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेलना है। जहां इस मैच में पाकिस्तान की नजरें सीरीज पर कब्जा जमाने की होंगी, वहीं बांग्लादेश श्रृंखला में वापसी करना चाहेगा।

Cricket News Pakistan Hasan Ali