इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ग्रीम स्वान का कहना है कि वे भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम में युजवेंद्र चहल को बिना किसी सवाल के टीम में शामिल करना चाहेंगे। भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल फिलहाल सिर्फ सीमित ओवरों की क्रिकेट खेलती हैं। इंग्लैंड के इस पूर्व स्पिनर ने कहा है कि अगर वे टीम इंडिया के चयनकर्ता होते तो तुरंत बिना किसी सवाल के चहल को टेस्ट टीम में जगह देते।
क्या है स्वान की राय
स्वान भी अपने समय के प्रसिद्ध स्पिनर गेंदबाजों में से एक थे। इंग्लैंड की तरफ से उन्होंने साल 2000 में डेब्यू किया था। स्वान का मानना है कि चहल एक विश्वस्तरीय गेंदबाज हैं और वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं। स्वान मानते हैं कि चहल मुश्किल परिस्थितियों में भी गेंदबाजी करने के लिए बड़े सक्षम हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उन्हें संदेह है कि चहल लाल गेंद से भी उतने ही प्रभावी होंगे या नहीं, जितने वे सफेद गेंद से हैं। स्वान के मुताबिक कुछ आधुनिक स्पिनर पहले के खिलाड़ियों की तरह सफल नहीं हो सकते, इसके लिए उन्हें अपनी उंगलियों पर कड़ी मेहनत की जरूरत है ताकि गेंद को अच्छी फिरकी दी जा सके।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि, "मैं चहल के साथ बैठकर बात करूंगा की क्या तुम इंडिया के लिए खेलना चाहते हो, अगर उसका मन रहेगा तो मैं बिना किसी सवाल के उसे टेस्ट टीम में शामिल करूंगा। मेरे हिसाब से वह दुनिया के सबसे बेहतरीन स्पिनर हैं। मुश्किल परिस्थितियों में वह कमाल की अविश्वसनीय गेंदबाजी करते हैं।"
चहल का करियर
साल 2016 में डेब्यू करने के बाद चहल ने 61 वनडे और 60 टी-20 मुकाबले खेले हैं, फिलहाल अभी तक उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू नहीं किया है। टीम में शामिल होने के बाद से चहल एक मुख्य गेंदबाज रहे हैं, जब भी टीम को विकेट की दरकार होती है तो चहल सबसे पहले विकल्प होते हैं। उन्होंने वनडे क्रिकेट में 27.44 की औसत से 104 विकेट और टी-20 में 75 विकेट अपने नाम किए हैं।
फिलहाल चहल को अपनी खामियों पर काम करना चाहिए और अपने टेस्ट करियर में अपनी काबिलियत साबित करनी चाहिए। हालांकि चहल के लिए यह एक बड़ी चुनौती होगी लेकिन अगर चहल की फिरकी काम कर गई तो उन्हें बेहतरीन स्पिनर की सूची में शामिल होने से कोई नहीं रोक सकता।