Advertisment

"मैं विराट कोहली को दोबारा गेंदबाजी करना पसंद करूंगा, तब तक मैं संन्यास नहीं लेने वाला" जेम्स एंडरसन

जहीर खान ने टेस्ट सीरीज के दौरान कहा था कि यह आखिरी बार हो सकता है कि हम इन दो महान खिलाड़ियों को एक-दूसरे के खिलाफ देख रहे हो।

author-image
Manoj Kumar
New Update
James Anderson, Virat Kohli

James Anderson, Virat Kohli ( Image Credit: Twitter)

इंग्लैंड के सीनियर तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने आखरी बार इस महीने भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में खेला था। एंडरसन टीम के लिए फिरसे स्टार गेंदबाज साबित हुए और पहली पारी में 5 विकेट हॉल भी अपने नाम किया। एंडरसन की आक्रामक गेंदबाजी के कारण इंग्लैंड ने सीरीज में 2-2 की बराबरी कर सीरीज को ड्रा किया।

Advertisment

हाल ही में एंडरसन ने अपने भविष्य में खेलने को लेकर बड़ा बयान दिया है। एंडरसन ने कहा कि फिलहाल मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकता लेकिन वह फिर से विराट कोहली को गेंदबाजी करना पसंद करेंगे। उन्होंने कहा कि वह संन्यास से पहले भारत के साथ अगले दौरे पर विराट कोहली का फिर से सामना करने के लिए रुक सकते हैं। एंडरसन और कोहली मैच में एक दूसरे के विरोधी जैसे हैं और सात मौकों पर एंडरसन पूर्व भारतीय कप्तान पर भारी रहे हैं।

सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के शो 'एक्स्ट्रा इनिंग्स' में एंडरसन ने कहा कि, "मैं विराट कोहली को दोबारा गेंद करना चाहता हूँ और इसलिए हो सकता है की अगले दौरे तक मैं टीम में रहूँ।"

शायद यह आखरी बार होगा जब आप इन दिग्गजों के बीच की लड़ाई देख पाएंगे : जहीर खान 

Advertisment
  • एंडरसन ने कोहली को सात बार टेस्ट में आउट किया हैं जिसमें से कोहली साल 2014 के इंग्लैंड दौरे के दौरान पांच बार आउट हुए थे।
  • साल  2016-17 में भारत के इंग्लैंड दौरे के दौरान दोनों खिलाड़ी फिरसे आमने-सामने आए थे, लेकिन एंडरसन, कोहली को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में आउट करने में विफल रहे थे।
  • भारत के हालिया दौरे के दौरान, कोहली को एंडरसन ने दो बार आउट किया।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान ने टेस्ट सीरीज के दौरान कहा था कि यह आखिरी बार हो सकता है कि हम इन दो महान खिलाड़ियों को एक-दूसरे के खिलाफ देख रहे हो।

क्रिकबज से बातचीत में जहीर खान ने कहा कि, "आप हर बार इन दोनों की बीच की लड़ाई को देखेंगे आपको उतना ही मजा आएगा। यदि किसी प्रतियोगिता में दोनों खिलाड़ियों के आंकड़े लगभग बराबर हों तो यह और दिलचस्प हो जाता है। शायद यह आखिरी बार है जब आपको यह प्रतियोगिता देखने को मिल रही है। क्योंकि एंडरसन नियमित रूप से मैच नहीं खेल रहे हैं और भविष्य में उन्हें इस खेल को अलविदा कहना होगा। शायद वह दिन बहुत नजदीक है।"

Advertisment

बता दें कि टेस्ट मैच में इंग्लैंड और भारत अगली बार साल 2024 और 2025 में भिड़ेंगे।

Test cricket Virat Kohli India General News James Anderson