Advertisment

IC vs MT Dream11 Prediction, LLC 2023, Qualifier-2: आज के मैच में इंडिया कैपिटल्स बनाम मणिपाल टाइगर्स की ड्रीम 11, प्लेइंग XI, फैंटसी टीम, और स्क्वाड्स

IC vs MT Dream 11 Prediction: India Capitals vs Manipal Tigers ड्रीम 11 टीम भविष्यवाणी, फैंटसी टीम, प्लेइंग XI, और स्क्वाड विवरण, लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 (LLC), Qualifier-2 मैच केवल Sky247Hindi.net पर

author-image
Joseph T J
New Update
IC

India Capitals (Photo Source: X/Twitter)

MT vs IC, Qualifier-2 Dream 11 Prediction: लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) 2023 का क्वालीफायर-2 मुकाबला मणिपाल टाइगर्स (Manipal Tigers) और इंडिया कैपिटल्स (India Capitals) के बीच आज 7 दिसंबर को खेला जाएगा। इंडिया कैपिटल्स ने एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात जायंट्स को 12 रनों से मात देकर क्वालीफायर-2 में जगह पक्की की थी। वहीं मणिपाल टाइगर्स को क्वालीफायर--1 मुकाबले में अर्बनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 75 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। फाइनल में जगह बनाने के लिए दोनों ही टीमें अपना शानदार खेल दिखाना चाहेगी। 

Advertisment

MT vs IC मैच जानकारी: 

मैच- मणिपाल टाइगर्स बनाम इंडिया कैपिटल्स, क्वालीफायर-2

दिन और समय- 7 दिसंबर, शाम 6ः30 बजे

Advertisment

जगह- लालाभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम, सूरत

लाइव स्ट्रीमिंग- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार

MT vs IC पिच रिपोर्ट (Pitch Report): 

Advertisment

सूरत के लालभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम की पिच की बात करें तो, ये पिच बल्लेबाजों को अनुकूल मानी जाती है। यहां गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आती है। यहां एक हाई-स्कोरिंग मुकाबला भी देखने को मिल सकता है। क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर मुकाबले में ऐसा देखा भी गया है। यहां स्पिनर्स मिडिल ऑर्डर में अहम भुमिका निभा सकते हैं. 

MT vs IC संभाववित प्लेइंग 11: 

मणिपाल टाइगर्स (Manipal Tigers): 

काइल कोट्जर, चाडविक वॉल्टन (विकेटकीपर), कॉलिन डी ग्रैंडहोम, अमित वर्मा, मोहम्मद कैफ (कप्तान), एंजेलो परेरा, असेला गुणारत्ने, थिसारा परेरा, प्रवीण गुप्ता, मिचेल मैक्लानघन, पंकज सिंह, इमरान खान

इंडिया कैपिटल्स (India Capitals): 

क्रिक एडवर्ड्स, गौतम गंभीर (कप्तान), केविन पीटरसन, रिकॉर्डो पॉवेल, बेन डंक (विकेटकीपर), भरत चिपली, एश्ले नर्स, रस्टी थेरॉन, इसुरू उडाना, केपी अपन्ना, ईश्वर पांडे, फिडल एडवर्ड्स

MT vs IC लीजेंड्स लीग क्रिकेट Qualifier-2 के लिए Dream 11 Fantasy Suggestions:

ड्रीम 11 टीम 1ः

बेन डंक, चाडविक वॉल्टन, गौतम गंभीर, केविन पीटरसन, भरत चिपली, मोहम्मद कैफ, एंजेलो परेरा, एश्ले नर्स, इसुरू उडाना, मिचेल मैक्लानघन, पकंज सिंह, केपी अपन्ना

कप्तान- गौतम गंभीर उपकप्तान- एंजेलो परेरा

ड्रीम 11 टीम 2ः

बेन डंक, चाडविक वॉल्टन, गौतम गंभीर, केविन पीटरसन, भरत चिपली, मोहम्मद कैफ, एंजेलो परेरा, एश्ले नर्स, इसुरू उडाना, मिचेल मैक्लानघन, पकंज सिंह, केपी अपन्ना

कप्तान- एंजेलो परेरा उपकप्तान- गौतम गंभीर 

 

Manipal Tigers LLC Gautam Gambhir India Capitals